Mumbai Drugs Case : समीर वानखेड़े के हाथों से ले लिए गए आर्यन खान समेत 6 केस, दिल्ली की टीमें करेंगी जांच
Drugs Case मुंबई ड्रग्स मामले में शुक्रवार को बड़ी खबर सामने आ रही है. मुंबई एनसीबी अब शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कुल छह मामलों की जांच नहीं करेगी. एनसीबी दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र के उप महानिदेशक मुथा अशोक जैन ने कहा है कि हमारे जोन के कुल 6 मामलों की जांच अब दिल्ली एनसीबी की टीमें करेंगी.
NCB Mumbai Drugs Case मुंबई ड्रग्स मामले में शुक्रवार को बड़ी खबर सामने आ रही है. मुंबई एनसीबी अब शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कुल छह मामलों की जांच नहीं करेगी. एनसीबी दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र के उप महानिदेशक मुथा अशोक जैन ने कहा है कि हमारे जोन के कुल 6 मामलों की जांच अब दिल्ली एनसीबी की टीमें करेंगी. इसमें आर्यन खान का मामला और 5 अन्य मामले शामिल हैं. उन्होंने कहा कि यह एक प्रशासनिक निर्णय है.
इन छह मामलों में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के अलावा नवाब मलिक के दामाद के खिलाफ भी जो मामला चल रहा है, उसकी जांच भी अब मुंबई जोन की एनसीबी नहीं करेगी. बता दें कि मुंबई जोन के डायरेक्टर समीर वानखेड़े हैं. ऐसे में आर्यन खान और नवाब मलिक के दामाद वाले मामले वापस जरूर लिए गए हैं. लेकिन, मुंबई जोन के डायरेक्टर समीर वानखेड़े ही रहने वाले हैं.
I've not been removed from investigation. It was my writ petition in court that the matter be probed by a central agency. So Aryan case & Sameer Khan case are being probed by Delhi NCB's SIT. It's a coordination b/w NCB teams of Delhi & Mumbai:NCB Zonal Dir Sameer Wankhede to ANI pic.twitter.com/Hf7ZrjwVex
— ANI (@ANI) November 5, 2021
बताया जा रहा है कि अब आर्यन खान और समीर खान वाले मामलों में एनसीबी की सेंट्रल टीम जांच कर सकती है. मिल रही जानकारी के मुताबिक, अब इन मामलों में समीर वानखेड़े जांच नहीं करेंगे, बल्कि एनसीबी अधिकारी संजय सिंह की अध्यक्षता में जांच को आगे बढ़ाया जाएगा. ऐसे में कहा जा रहा है कि समीर वानखेड़े से ये हाई प्रोफाइल केस वापस ले लिए गए हैं. बता दें कि आर्यन केस के दौरान समीर वानखेड़े पर कई तरह के गंभीर आरोप लगे हैं. एक गवाह ने तो वसूली वाली बात भी कह दी है, ऐसे में अभी के लिए उनसे ये मामले वापस लेने का निर्णय लिया गया है.
इन सबके बीच, सियासी गलियारों में इसको लेकर बयानबाजी का सिलसिला भी शुरू हो गया है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने तंज कसते हुए कहा कि अभी ये सिर्फ शुरुआत है, सिस्टम को जड़ से साफ करने की जरूरत है. नवाब मलिक ने ट्वीट कर लिखा, समीर वानखेड़े को पांच केस से हटाया गया. अभी 26 और मामलों की जांच होनी है. ये तो बस शुरुआत है, सिस्टम को जड़ से साफ किया जाएगा.
वहीं, नवाब मलिक के इस हमले और केस ट्रांसफर के बीच खुद समीर वानखेड़े ने भी बड़ा बयान दिया है. उनके मुताबिक कोर्ट में उन्हीं के द्वारा एक याचिका दायर की गई थी. उस याचिका में अपील थी कि इन मामलों की जांच दिल्ली एनसीबी से करवाई जाए. समीर वानखेड़े ने जोर देकर कहा है कि उन्हें इस जांच ने नहीं निकाला गया है.
इधर, इस फैसले के बाद दिल्ली NCB की एक टीम के शनिवार को मुंबई पहुंचने की बात सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से बताया गया कि इन सभी मामलों के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रभाव होने की संभावना है और इसमें अंतर-राज्यीय संबंध शामिल हो सकते हैं. बता दें कि वानखेड़े सोमवार को दिल्ली स्थित एनसीबी के मुख्यालय पहुंचे थे. जहां उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की थी.