Loading election data...

Aryan Khan Drugs Case: प्राइवेट जासूस या व्यापारी कौन है केपी गोसावी ?

आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें आर्यन खान के साथ केपी गोसावी नजर आये. गिरफ्तारी के लंबे समय तक लोग उन्हें एनसीबी का अधिकारी समझते रहे लेकिन जब पता चला कि वह एनसीबी के अधिकारी नहीं है तो इस पूरे मामले में नया मोड़ आ गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2021 11:25 AM

केपी गोसावी कौन है ? शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के मामले में एक नाम बार- बार सामने आ रहा है केपी गोसावी. यह व्यक्ति कौन है ? इस केस से कैसे जुड़ा है ? आइये जानते हैं इन सारे सवालों के जवाब.

आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें आर्यन खान के साथ केपी गोसावी नजर आये. गिरफ्तारी के लंबे समय तक लोग उन्हें एनसीबी का अधिकारी समझते रहे लेकिन जब पता चला कि वह एनसीबी के अधिकारी नहीं है तो इस पूरे मामले में नया मोड़ आ गया.

इस पूरे मामले पर केपी गोसावी ने बयान देते हुए कहा है कि इस क्रूज पार्टी की जानकारी हमने ही एनसीबी को दी थी. एनसीबी के पास पहले से जानकारी थी लेकिन हमने कई नयी जानकारी दी थी तो एनसीबी ने हमें इस मामले में अपने साथ रखा.

Also Read: आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट की जमानत पर बंबई हाईकोर्ट में क्या-क्या हुआ? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

ऐसे में सवाल उठता है कि केपी गोसावी है कौन ? नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने खुद इस बात का स्पष्टीकरण दिया कि तस्वीर में देखने वाला व्यक्ति एनसीबी का अधिकारी नहीं है. इस स्पष्टीकरण के बाद पता चला कि वह सरकारी अधिकारी नहीं है.

ऐसे में एक के बाद एक कई सवाल खड़े हुए आखिर आर्यन खान के साथ दिख रहा यह व्यक्ति कौन है ? इस व्यक्ति के संबंध में जो जानकारी सामने आयी है उसके अनुसार यह व्यक्ति ड्रीम्स रिक्रूटमेंट नाम की कंपनी चलाता है, जो देश और विदेश में बेरोजगार लोगों को नौकरी दिलाने का काम करती है. अपने इंटरव्यू में वह खुद को बिजनेसमैन बताता है और बताता है कि वह आयात और निर्यात का काम करता है.

इस कंपनी का दफ्तर नवी मुंबई में है. इसके अलावा उसकी पहचान एक प्राइवेट जासूस के रूप में भी है. उसका संपर्क कई बड़े अधिकारियों से है. उसकी संपर्क का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह अपनी कार में मुंबई पुलिस का स्टीकर लगा कर चलता है.

Also Read: Aryan Khan Drugs Case: आर्यन खान मामले में प्रमुख गवाह केपी गोसावी पुणे से गिरफ्तार, हो सकता है बड़ा खुलासा

केपी गोसावी के खिलाफ चार मामले दर्ज हैं. साल 2018 में पुणे के एक युवक ने मामला दर्ज करवाया था. मलेशिया में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर गोसावी ने पीड़ित युवक से तीन लाख रुपए वसूलने का आरोप है. इसी मामले में पुणे पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.

Next Article

Exit mobile version