रोहिंग्या मुद्दे पर ओवैसी ने बीजेपी को किया चैलेंज, कहा – 24 घंटे देता हूं…
Asaduddin Owaisi challenges BJP, Greater Hyderabad Municipal Corporation election, Rohingya, Home Minister Amit Shah रोहिंग्या मुद्दे पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी के बीच तकरार बढ़ता ही जा रहा है. ओवैसी ने बीजेपी को चैलेंज किया है और 24 घंटे का समय दिया है कि वो बताएं कि यहां कितने पाकिस्तानी हैं.
Asaduddin Owaisi challenges BJP रोहिंग्या मुद्दे पर एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी के बीच तकरार बढ़ता ही जा रहा है. ओवैसी ने बीजेपी को चैलेंज किया है और 24 घंटे का समय दिया है कि वो बताएं कि यहां कितने पाकिस्तानी हैं.
दरअसल हैदराबाद निकाय चुनाव में रोहिंग्या का मुद्दा जोर पकड़ रहा है. इसी पर ओवैसी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला करते हुए बिना नाम लिये कहा, भाजपा के एक नेता ने कहा कि अगर वे बृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) जीतते हैं तो वे पाकिस्तानियों, रोहिंग्याओं को वहां से हटाने के लिए ओल्ड सिटी में सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे.
ओवैसी ने कहा, यहां रहने वाले सभी भारत के नागरिक हैं. उन्होंने बीजेपी और शाह को चुनौती देते हुए कहा, मैं आपको यह बताने के लिए 24 घंटे देता हूं कि यहां कितने पाकिस्तानी रहते हैं ?
A BJP leader said that if they win elections (GHMC) then they'll do surgical strike in the Old City to remove Pakistanis, Rohingyas from there. All those living here are citizens of India. I give you 24 hours to tell how many Pakistanis live here?: Asaduddin Owaisi, AIMIM https://t.co/ETyGJE31ZG pic.twitter.com/pFozRzNZAE
— ANI (@ANI) November 24, 2020
ओवैसी ने आगे कहा, अगर मतदाता सूची में 30,000 रोहिंग्या हैं, तो गृह मंत्री क्या सो रहे थे. उन्होंने आगे कहा, अगर बीजेपी इमानदार है तो 24 घंटे में ऐसे 1000 नाम बनाएं.
ओवैसी ने कहा, बीजेपी का इरादा नफरत फैलाने का है. यह लड़ाई हैदराबाद और भाग्यनगर के बीच है. यह अब आपकी जिम्मेदारी है कि कौन जीतेगा.
गौरतलब है कि बृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव की सरगर्मी तेज है. सभी पार्टियां जीत का दावा कर रही हैं. राष्ट्र समिति ने कहा, जब एआईएमआईएम बिहार, उत्तर प्रदेश, महराष्ट्र और कर्नाटक जाकर चुनाव लड़ सकती है, तो वह जीएचएमसी की सभी 150 सीटों पर क्यों नहीं लड़ती?