Loading election data...

Gujarat Polls: ओवैसी का सवाल- BJP गुजरात में विकास का क्रेडिट ले सकती है, तो फिर मोरबी का जिम्मेदार कौन?

Gujarat Election 2022: मोरबी हादसे का जिक्र करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुजरात में सत्तारूढ़ बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.

By Samir Kumar | November 22, 2022 12:23 PM

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रमुख सियासी पार्टियों के दिग्गज नेता एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी करते दिख रहे है. इसी कड़ी में मोरबी ब्रिज हादसे का जिक्र करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने गुजरात में सत्तारूढ़ बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.

सरकार बताएं, मोरबी पुल बनाने के लिए कौन जिम्मेदार है?

असदुद्दीन ओवैसी ने मोरबी ब्रिज हादसे को लेकर गुजरात और केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि अगर बीजेपी गुजरात मॉडल का क्रेडिट लेती है, तो फिर मोरबी ब्रिज हादसे के लिए जिम्मेदार कौन है. एआईएमआईएम के प्रमुख ने सोमवार को गुजरात में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बीजेपी गुजरात के विकास का श्रेय लेती है, तो उन्हें हमें यह भी बताना चाहिए कि मोरबी पुल बनाने के लिए कौन जिम्मेदार है, जिसके गिरने से 140 लोगों की मौत हो गई.

मोरबी हादसे में अब तक नहीं हुई कंपनी के लोगों की गिरफ्तारी

ओवैसी ने कहा कि आज तक ब्रिज का काम देखने वाली कंपनी के लोग पकड़े नहीं गए. सवाल करते हुए हैदराबाद के सांसद ने कहा कि पीएम मोदी आप अमीर लोगों से प्यार क्यों करते हैं? बताते चलें कि ब्रिज के रखरखाव और रिनोवेशन का काम ओरेवा समूह को दिया गया था, जो अजंता घड़ियों को बनाने के लिए जानी जाती है.

BJP को टोपी वालों का साथ नहीं चाहिए: ओवैसी

असुदद्दीन ओवैसी ने कहा कि गुजरात में बीजेपी लगभग 27 वर्षों से शासन कर रही है. इस बार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रत्याशियों की सूची आ चुकी है, लेकिन एक भी मुस्लिम को पार्टी ने उम्मीदवार नहीं बनाया है. ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी सबका साथ, सबका विकास की बात कर रहे हैं. जबकि, उनकी पार्टी ने साफ कर दिया है हमको टोपी वालों का साथ नहीं चाहिए. उल्लेखनीय है कि 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होना है. जबकि, नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.

Also Read: गुजरात चुनाव: मोरबी हादसे पर राहुल गांधी ने बीजेपी को घेरा, कहा- दोषियों के खिलाफ क्यों नहीं हुई कार्रवाई

Next Article

Exit mobile version