‘भारत ना नरेंद्र मोदी का है और ना असदुद्दीन ओवैसी का’, AIMIM प्रमुख ने लोगों को पढ़ाया इतिहास

महाराष्ट्र के भिवंडी में एक रैली को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि आज देश में बेरोजगारी के साथ-साथ महंगाई चरम पर है लेकिन इसके बारे में कोई बात करने को तैयार नहीं है. वर्तमान समय में मुसलमानों को भाजपा का खौफ दिखाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2022 8:35 AM

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी इन दिनों अपने बयान की वजह से काफी चर्चा बटोर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को महाराष्ट्र के भिवंडी में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जो लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. असदुद्दीन ओवैसी ने इतिहास की लोगों को याद दिलायी और कहा कि भारत न तो मेरा है, न तो मोदी का है और न ही शाह का… भारत यदि किसी का है तो वो द्रविड़ों और आदिवासियों का है. आगे AIMIM के प्रमुख ने कहा कि भारत तब बना जब यहां लोग अफ्रीका, ईरान, सेंट्रल एशिया और पूर्वी एशिया से पहुंचे.

असदुद्दीन ओवैसी का भाजपा पर जोरदार हमला

महाराष्ट्र के भिवंडी में एक रैली को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि आज देश में बेरोजगारी के साथ-साथ महंगाई चरम पर है लेकिन इसके बारे में कोई बात करने को तैयार नहीं है. वर्तमान समय में मुसलमानों को भाजपा का खौफ दिखाया जा रहा है. भाजपा-संघ से जुड़े लोग देश में झूठ फैला रहे हैं. रैली के दौरान ओवैसी को मुगलकाल भी याद आया. उन्होंने वहां मौजूद लोगों से सवाल किया कि क्या भारत की तारीख मुगलों से शुरू हुई थी ? क्या औरंगजेब ने भारत में बेरोजगारी बढ़ायी ? देश में मुसलमानों की जान जा रही है, इसका कौन जिम्मेदार है ? कश्मीर में एक सरकारी कर्मचारी की हत्या की जिम्‍मेदारी कौन लेगा ?

Also Read: कौन है नुपूर शर्मा जिसे मिल रही है जान से मारने की धमकी ?
वास्‍तव में भारत किसका है ?

महाराष्ट्र के भिवंडी की रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने भाजपा के साथ-साथ संघ पर भी हमला किया. AIMIM के प्रमुख ने कहा कि भारत किसका है मालूम है आपको, यी देश मेरा भी नहीं है, यह भारत न उद्धव ठाकरे का है और ना ही ओवैसी का है…आगे उन्होंने कहा कि देश ना मोदी का है, और ना ही शाह का है. यदि भारत किसी का है तो वह द्रविड़ों का है और आदिवासियों का है. आगे ओवैसी ने कहा कि भारत में चार जगह से लोग पहुंचे थे, लेकिन भाजपा-संघ के लोग कहते हैं कि मुगल आए-मुगल आए… अफ्रीका के साथ-साथ ईरान, सेंट्रल एशिया और ईस्ट एशिया से भी लोग भारत आये थे.

Next Article

Exit mobile version