असम बाढ़ और बागजान तेल कुएं में लगी आग के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवनाल से बातचीत की और मदद का भरोसा दिया है. मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. मुख्यमंत्री के ट्वीट को प्रधानमंत्री ने भी रिट्वीट किया है. एनएआई के मुताबिक सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने असम में बाढ़ को लेकर मची तबाही के बारे में जानकारी ली और वर्तमान हालात के बारे में पूछा. साथ ही बागजान तेल कुएं में लगीं आग का भी जायजा लिया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने हर सभंव मदद का भरोसा दिया है.
असम सरकार के आधिकारिक बुलेटिन में कहा गया है कि इस साल राज्य में बाढ़ और भूस्खलन में जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 104 हो गई है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने बताया कि धुबरी, दर्रांग, बोंगाईगांव, गोलपाड़ा और कामरूप जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. इसमें कहा गया है कि बृहस्पतिवार को राज्य के 33 जिलों में से 27 में 39.8 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित थे. बाढ़ के कारण 2, 700 गांव पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं.
हालांकि तीनसुकिया के बागजान तेल कुएं में 9 जून को लगी आग अब धीरे-धीरे कम हो रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक और एक दो दिन में यहां लगीं आग पूरी तरह से खत्म हो जायेगी. यह तेल का कुआं इंडियन ऑयल कंपनी का था. इस आग से प्रभावित हुए 11 परिवारों को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा दिया है.
Posted By: Pawan Singh