Loading election data...

West Bengal News: 22 जनवरी को आसनसोल नगर निगम का चुनाव, हावड़ा निगम के चुनाव पर संशय बरकरार

West Bengal News: चारों नगर निगमों के चुनाव के लिए 28 दिसंबर से नामांकन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2021 7:15 PM

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के आसनसोल, सिलीगुड़ी, बिधाननगर और चंदननगर नगर निगम का चुनाव अगले वर्ष 22 जनवरी को होगा. राज्य निर्वाचन आयोग (एसइसी) की ओर से इसकी घोषणा की गयी. मतगणना 25 जनवरी को होगी.

राज्य निर्वाचन आयुक्त सौरव दास ने कहा कि चारों नगर निगमों के चुनाव के लिए 28 दिसंबर से नामांकन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि तीन जनवरी होगी. चार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जायेगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि छह जनवरी है.

श्री दास ने बताया कि चारों नगर निगमों के कुल 227 वार्डों में 22 जनवरी को मतदान होगा और 25 जनवरी को मतों की गिनती की जायेगी. मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. चारों नगर निगम इलाकों में चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है. कोलकाता नगर निगम की तरह ही इन नगर निगमों के सभी मतदान केंद्रों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.

  • 28 दिसंबर से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया

  • 3 जनवरी तक जमा होंगे नामांकन

  • 4 जनवरी को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी

  • 6 जनवरी तक वापस ले सकेंगे नामांकन

  • मतगणना 25 जनवरी को होगी

गौरतलब है कि आसनसोल नगर निगम के तहत 106, सिलीगुड़ी के तहत 47, चंदननगर के 33 और बिधाननगर के कुल 41 वार्डों में वोट डाले जायेंगे. श्री दास ने कहा कि राज्य सरकार से बातचीत कर चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाती है. हावड़ा नगर निगम के चुनाव को लेकर राज्य सरकार से अब तक कोई बातचीत नहीं हुई है.

Also Read: पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा की शिकायतों की जांच के लिए मानवाधिकार आयोग ने बनायी समिति

इसलिए जब राज्य सरकार द्वारा इसका प्रस्ताव पेश किया जायेगा तो इस पर फैसला लिया जायेगा. गौरतलब है कि हावड़ा नगर निगम संबंधी विधेयक पर राज्यपाल ने अब तक हस्ताक्षर नहीं किया है, जिसकी वजह से हावड़ा नगर निगम के चुनाव पर संशय बना हुआ है. हावड़ा नगर निगम से बाली नगरपालिका को अलग किया जाना है.

चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था पर बैठक 4 को

चारों नगर निगमों में चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पूछे जाने पर श्री दास ने कहा कि निकाय चुनाव में सुरक्षा को लेकर आगामी चार जनवरी को बैठक होगी और इस बैठक में ही तय किया जायेगा कि निकाय चुनाव के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बलों या राज्य पुलिस के जवानों को तैनात किया जायेगा. उन्होंने फिलहाल इस पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version