Asaram Bapu Dance in Jail: बीमारी के नाम पर जमानत मांग रहे आसाराम ने जेल में किया डांस, Video Viral

Asaram Bapu Dance in Jail: यह वीडियो जोधपुर सेंट्रल जेल (Jodhpur Central Jail) का ही है. इस वीडियो में आसाराम पूरी तरह से स्वस्थ नजर आ रहा है. नाचने में उसे किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2022 8:46 PM
an image

Asaram Bapu Dance in Jail: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद जोधपुर के सेंट्रल जेल में सजा भुगत रहा है स्वयंभू संत आसाराम बापू (Asaram Bapu). आसाराम का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह जमकर नाचते-गाते (Asaram Bapu Viral Video) देखा जा रहा है. यह वीडियो जोधपुर सेंट्रल जेल (Jodhpur Central Jail) का ही है. इस वीडियो में आसाराम पूरी तरह से स्वस्थ नजर आ रहा है. नाचने में उसे किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही है.

महाशिवरात्रि पर भजन-कीर्तन में नाचा आसाराम

महाशिवरात्रि के अवसर पर 1 मार्च 2022 को जोधपुर सेंट्रल जेल में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया था. इसी भजन-कीर्तन समारोह में आसाराम को झूमते हुए देखा जा सकता है. जेल में आसाराम जिस तरह से नाच-गा रहा था, उससे उसके सत्संग की याद आ जाती है. अपने सत्संग में भी वह इसी तरह से फुदक-फुदक कर नाचता था. आज के कार्यक्रम में उसने सफेद कुर्ता पहन रखी है. सफेद शॉल भी ओढ़ रखा है. सिर पर लाल टोपी पहन रखी है.

जमकर नाचा आसाराम, खूब बजायी तालियां

बता दें कि इस समारोह में शामिल आसाराम ने मंच पर अन्य कैदियों के साथ जमकर डांस किया. भजन-कीर्तन के दौरान वह मगन होकर नाच रहा था. तालियां बजा रहा था. गिरफ्तारी के पहले आसाराम ने कई तरह की बीमारियों का बहाना बनाया था. एक महिला वैद्य को अपने साथ जेल में रखने की जिद पर अड़ गया था. हालांकि, कोर्ट ने उसकी मांगों को खारिज कर दिया था.

Also Read: राजस्थान समाचार : ‘आसाराम को नहीं छोड़ा अब निंबाराम भी नहीं बचेंगे’, गहलोत सरकार के मंत्री का बड़ा बयान
आसाराम की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

लंबे समय तक जेल में बिताने के बाद इस स्वयंभू संत ने कोर्ट में कई अर्जियां लगा रखी है. अपनी अर्जियों में उसने यही कहा है कि उसे बीमारी का इलाज कराने के लिए जमानत पर रिहा किया जाये. हालांकि, कोर्ट में उसकी कोई दलील काम नहीं आ रही. अब जबकि जेल में डांस का उसका यह वीडियो वायरल हो गया है, आसाराम को स्वास्थ्य के आधार पर जमानत मिलना मुश्किल होगा, ऐसा लग रहा है.

हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक ने आसाराम को किया निराश

उल्लेखनीय है कि आराम ने सिर्फ सुप्रीम कोर्ट में 15 जमानत याचिका लगायी है. हर बार उसने यही कहा कि उसका स्वास्थ्य खराब है. बेहतर इलाज के लिए उसे जमानत मिलनी चाहिए, लेकिन सर्वोच्च अदालत ने हर बार उसकी याचिका को खारिज किया है. हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक के चक्कर काट चुके आसाराम को हर जगह से निराशा ही हाथ लगी है. मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर सभी अदालतों ने उसकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया.

Also Read: आसाराम को सुप्रीम कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज कर कही ये बात
ढोंगी संत का जेल से बाहर आना मुश्किल

नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले इस ढोंगी संत आसाराम को जेल में ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवायी जा रही है. यूरिन इन्फेक्शन की वजह से हाल ही में उसे जोधपुर एम्स में भर्ती कराया था. यहां समुचित इलाज के बाद उसे फिर से जोधपर सेंट्रल जेल पहुंचा दिया गया. आसाराम के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. लोगों में चर्चा है कि अब इस ढोंगी संत का जेल से बाहर आना मुश्किल है.

Posted By: Mithilesh Jha

Exit mobile version