Asaram Bapu: आसाराम बापू को अदालत से लगा झटका, यौन उत्पीड़न मामले में दोषी करार

आसाराम बापू पर सूरत की एक महिला ने लगभग 10 साल पहले अहमदाबाद के मोटेरा में अपने आश्रम में बार-बार यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. आसाराम बापू को आज दोषी करार देने वाली गांधीनगर सत्र अदालत मंगलवार को मामले में सजा सुनाएगी.

By Aditya kumar | January 30, 2023 6:37 PM
an image

Asaram Bapu: गुजरात की एक अदालत ने सोमवार को संत आसाराम बापू को एक दशक पुराने यौन उत्पीड़न मामले में दोषी ठहराया. आसाराम बापू पर सूरत की एक महिला ने लगभग 10 साल पहले अहमदाबाद के मोटेरा में अपने आश्रम में बार-बार यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. आसाराम बापू को आज दोषी करार देने वाली गांधीनगर सत्र अदालत मंगलवार को मामले में सजा सुनाएगी.

आसाराम बापू पर कई धाराओं के तहत आरोप

आसाराम बापू पर भारतीय दंड संहिता की धारा कोड 342 (गलत कारावास), 354ए (यौन उत्पीड़न), 370(4) (तस्करी), 376, 506 (आपराधिक धमकी), और 120(बी) (आपराधिक साजिश) के तहत आरोप लगाए गए थे. आसाराम का बेटा नारायण साईं भी इस मामले में आरोपी था. मामले में आसाराम की पत्नी लक्ष्मी, बेटी भारती और चार महिला अनुयायियों- ध्रुवबेन, निर्मला, जस्सी और मीरा को भी आरोपी बनाया गया था. इन सभी को गांधीनगर कोर्ट ने बरी कर दिया था.

Also Read: बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर रिजिजू ने कहा, ‘कीमती समय बर्बाद कर रहे’
जोधपुर की एक जेल में बंद हैं आसाराम बापू

आसाराम बापू इस समय जोधपुर की एक जेल में बंद हैं. 2018 में, जोधपुर की एक ट्रायल कोर्ट ने उन्हें एक अलग यौन उत्पीड़न मामले में दोषी ठहराया और जेल की सजा सुनाई. उन्हें 2013 में अपने जोधपुर आश्रम में एक 16 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार करने का दोषी पाया गया था. उस समय, 77 वर्षीय धर्मगुरु को आईपीसी की धारा 376, यौन अपराधों के तहत बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और किशोर न्याय (जेजे) अधिनियम के तहत दोषी ठहराया गया था. आसाराम को अगस्त 2013 में इंदौर से गिरफ्तार किया गया था और सितंबर 2013 में जोधपुर लाया गया था.

Exit mobile version