22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ASEAN-India Summit: 21वीं सदी भारत और आसियान देशों की सदी, लाओस में बोले पीएम मोदी

ASEAN-India Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए लाओस में हैं. 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी भारत और आसियान देशों की सदी है.

ASEAN-India Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लाओ पीडीआर के वियनतियाने में 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया. एक्ट ईस्ट पॉलिसी के 10वें वर्ष में पीएम मोदी ने आसियान चेयर 2024 की थीम के आधार पर कनेक्टिविटी और लचीलेपन को मजबूत करने के लिए 10-सूत्रीय योजना की घोषणा की जिसमें साइबर, आपदा, आपूर्ति श्रृंखला, स्वास्थ्य प्राप्त करने की दिशा में भौतिक, डिजिटल, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक कनेक्टिविटी शामिल है.

तनावों के समय भारत-आसियान मित्रता अहम- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि ऐसे समय में जब दुनिया के कई हिस्सों में युद्ध छिड़ा हुआ है, भारत-आसियान दोस्ती बहुत महत्वपूर्ण है. 21 वें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने 10 साल पहले एक्ट ईस्ट नीति की घोषणा की थी और पिछले दशक में इसने भारत और आसियान देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को नई ऊर्जा, दिशा और गति दी है. उन्होंने कहा कि पिछले दशक में भारत-आसियान व्यापार दोगुना होकर अब 130 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक हो गया है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका मानना ​​है कि 21वीं सदी, जिसे एशियाई सदी भी कहा जाता है, भारत और आसियान देशों की सदी है. पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे समय में जब विश्व के कई हिस्से संघर्ष और तनाव का सामना कर रहे हैं, भारत-आसियान मैत्री, समन्वय वार्ता और सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है. मोदी आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलनों में भाग लेने तथा इन समूहों के देशों के साथ संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर लाओस में हैं. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Ratan Tata: उद्योग जगत के ‘रत्न’ थे रतन टाटा, यहां देखिए उनकी अनदेखी तस्वीरें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें