महाराष्ट्र में बीजेपी को मजबूत करेंगे अशोक चव्हाण ? राज्यसभा भेज सकती है पार्टी

कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले अशोक चव्हाण बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. कांग्रेस छोड़ने के बाद चव्हाण ने कहा था कि वह आगे का फैसला 2-3 दिनों में कर लेंगे. जानें क्या है पूरा मामला

By Amitabh Kumar | February 13, 2024 9:29 AM
an image

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को महाराष्ट्र में पार्टी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने जोरदार झटका दिया है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मंगलवार को वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. खबरों की मानें तो चव्हाण के बीजेपी का दामन थामने के बाद उन्हें राज्यसभा भेजा जा सकता है. महाराष्ट्र कांग्रेस की राह आसान नहीं दिख रही है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि बाबा सिद्दीकी और मिलिंद देवड़ा के पार्टी छोड़ने के कुछ दिनों बाद चव्हाण ने कांग्रेस से इस्तीफा देने का कदम उठाया.

क्यों अशोक चव्हाण ने दिया इस्तीफा

अशोक चव्हाण की ओर से मामले को लेकर प्रतिक्रिया दी गई है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस छोड़ने का उनका फैसला निजी है. अपने फैाले के लिए वह कोई कारण नहीं बताना चाहते. चव्हाण की ओर से उन दावों का भी खंडन किया है जिसमें कहा गया कि संसद में पेश किए गए श्वेत पत्र ने उन्हें कांग्रेस से इस्तीफा देने पर मजबूर किया. आपको बता दें कि श्वेत पत्र में मुंबई में एक आवासीय सोसाइटी से संबंधित आदर्श सोसाइटी घोटाले का जिक्र है, जिसके कारण चव्हाण को 2010 में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में पद छोड़ना पड़ा था.

Also Read: बिहार के बाद अब महाराष्ट्र में हो गया ‘खेला’, अशोक चव्हाण के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज

जानें कौन हैं अशोक चव्हाण

अशोक चव्हाण की बात करें तो वे महाराष्ट्र में कांग्रेस का ऐसा चेहरा माने जाते हैं जो हर मुश्किल से पार्टी को बाहर लाने की ताकत रखते थे. मोदी लहर होने के बाद भी 2014 में नांदेड सीट से उन्होंने कांग्रेस का परचम लहराया था. अशोक चव्हाण मूल रूप से औरंगाबाद जिले की पैठण तहसील के रहने वाले हैं. हालांकि उनके पूर्वज नांदेड़ में आकर बसे. इसके बाद से वो नांदेडकर कहलाने लगे. उन्हें राजनीतिक गुरू उनके पिता थे, जो दो बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे. चव्हाण के पिता शंकरराव चव्हाण की ही बदौलत मराठवाड़ा में कांग्रेस को मजबूती मिली.सत्ता विरोधी लहर होने के बावजूद कांग्रेस को कोई यहां से डिगाने में सफल नहीं हो सका.

Also Read: महाराष्ट्र कांग्रेस में राजनीतिक भूचाल की वजह श्वेत पत्र तो नहीं? अशोक चव्हाण ने क्यों दिया इस्तीफा

Exit mobile version