जयपुर : राजस्थान में सियासी सरगर्मी के बीच केंद्रीय जांच एजेंसी की एंट्री हो गई है. राजस्थान कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले सीएम अशोक गहलोत के करीबी नेताओं के यहां आयकर विभाग ने छापेमारी की है. आयकर विभाग की यह छापेमारी जयपुर, दिल्ली और मुंबई के कई इलाकों में हुई है.
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह आयकर विभाग ने जयपुर, दिल्ली और महाराष्ट्र के कुछ जगहों पर छापेमारी की है. आयकर विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह छापेमारी टैक्स चोरी से संबंध में किया गया है. हालांकि अधिक जानकारी आयकर विभाग ने नहीं दी है.
बता दें कि यह छापेमारी ऐसे वक्त में की गई है, जब राजस्थान में कांग्रेस के ही दो नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. पायलट ने पार्टी से बगावती रूप अख्तियार करते हुए दिल्ली में अपने विधायकों के साथ डेरा डाले हुए हैं.
80 अधिकारियों की टीम ने मारा छापा- अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि दिल्ली, जयपुर, मुंबई और कोटा में तड़के छापा मारा गया. उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियों समेत कम से कम 80 आयकर अधिकारियों ने छापा मारा. उन्होंने बताया कि विभाग ने यह कार्रवाई बड़ी नकदी के लेन-देन से जुड़ी जानकारी मिलने और इस लेन-देन में इस समूह का कथित संबंध होने के कारण की. वहीं, राजस्थान में एक अन्य प्रतिष्ठान की भी तलाशी हो रही है. हालांकि आधिकारिक सूत्रों ने इस अभियान का संबंध राजस्थान के मौजूदा राजनीतिक संकट से होने के दावे पर कोई टिप्पणी नहीं की.
सुरजेवाला ने बोला हमला- छापेमारी की खबर के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी पर हमला बोला है. सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा किआख़िर भाजपा के वकील मैदान में आ ही गए. इनकम टैक्स विभाग ने जयपुर में रेड शुरू कर दी. ईडी कब आएगी?
Posted By : Avinish Kumar Mishra