Loading election data...

अमित शाह का मफलर 80000 रुपये का ? राहुल गांधी की महंगी टी शर्ट वाले बयान पर गहलोत का पलटवार

राहुल गांधी की महंगी टी शर्ट को लेकर भाजपा नेताओं के सवाल उठाए जाने पर पलटवार करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया कि गृह मंत्री अमित शाह के मफलर की कीमत 80,000 रुपये है, जबकि भाजपा नेता ढाई-ढाई लाख रुपये के चश्मे पहनते हैं.

By ArbindKumar Mishra | September 12, 2022 7:30 PM

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा था कि विदेशी टी शर्ट पहनकर भारत जोड़ने निकले हैं. अब शाह के बयान पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पलटवार करते हुए दावा कर दिया कि गृह मंत्री का मफलर 80000 रुपये की है.

भारत नेता पहने हैं ढाई-ढाई लाख के चश्मे : गहलौत

राहुल गांधी की महंगी टी शर्ट को लेकर भाजपा नेताओं के सवाल उठाए जाने पर पलटवार करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया कि गृह मंत्री अमित शाह के मफलर की कीमत 80,000 रुपये है, जबकि भाजपा नेता ढाई-ढाई लाख रुपये के चश्मे पहनते हैं.

Also Read: Amit Shah: विदेशी टीशर्ट पहनकर भारत जोड़ने निकले राहुल गांधी, अमित शाह का भारत जोड़ो यात्रा पर तंज
https://twitter.com/ANI_MP_CG_RJ/status/1569309944545165313

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सफल होने पर बीजेपी की बौखलाहट बढ़ी

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा काफी कामयाब हो रही है और इससे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बौखला गए हैं. गहलोत ने कहा, भाजपा नेता एक टी-शर्ट को लेकर बातें कर रहे हैं, जबकि इनके चश्मे ढाई-ढाई लाख रुपये के हैं. इनका मफलर 80000 रुपये का है जो हमारे गृह मंत्री लगाते हैं. तो इस प्रकार की बातें बोलकर ये लोग क्‍या चाहते हैं? टी-शर्ट पर राजनीति कर रहे हैं ये लोग.

अमित शाह ने राहुल गांधी को लेकर क्या दिया था बयान

गौरतलब है कि राहुल गांधी द्वारा यात्रा के दौरान कथित तौर पर बरबेरी ब्रांड की महंगी टी शर्ट पहनने को लेकर भाजपा उन पर निशाना साध रही है, जिसकी कीमत 41000 रुपये से अधिक बताई जाती है. गहलोत ने भारत यात्रा के बारे में पूछे जाने पर कहा, यात्रा बहुत कामयाबी के साथ चल रही है. जनता से बहुत शानदार प्रतिक्रिया मिली है. राहुल गांधी जो संदेश जो दे रहे हैं जनता उसे अपना रही है. गहलोत ने कहा,प्रधानमंत्री हों या गृह मंत्री या भाजपा के अन्य नेता, सभी भारत जोड़ो यात्रा से बौखलाकर गांधी पर हमले कर रहे हैं. उनके पास कोई दूसरा काम नहीं है क्या? ये लोग टी-शर्ट पर राजनीति कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version