Kavach 4.0: खतरा देखते ही खुद रुक जाएगी ट्रेन, कवच का अश्विनी वैष्णव ने किया निरीक्षण, जानें कैसे करेगा काम
Kavach 4.0: देश में बढ़ती रेल दुर्घटनाओं को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार लगातार काम कर रही है. इसी सिलसिल में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कवच 4.0 का निरीक्षण किया.
Kavach 4.0: राजस्थान के सवाई माधोपुर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, कवच 4.O के तहत लोको पायलट अपनी कैब में ही 10 किलोमीटर दूर का सिग्नल देख सकता है. अगर ट्रेन रेड सिग्नल के पास पहुंच रही है और ड्राइवर ध्यान नहीं दे रहा है, तो कवच अपने आप ब्रेक लगा देगा. कवच को बारिश, पहाड़ी इलाकों, तटीय इलाकों के अनुरूप विकसित किया गया है. अगले 5-6 सालों में पूरा नेटवर्क कवच से कवर हो जाएगा.
रेल दुर्घटना कराने की कोशिश करेगा, उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी: रेल मंत्री
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि रेलवे प्रशासन तोड़फोड़ की संभावित कोशिशों को लेकर सतर्क है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कई राज्यों में प्रशासन एवं पुलिस के साथ बातचीत कर रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार (रेलवे की) सुरक्षा संबंधी खतरों को अत्यंत गंभीरता से ले रही है और जो भी कोई ऐसी दुर्घटना कराने की कोशिश करेगा, उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. यह हमारा संकल्प है.
वैष्णव ने रेलवे स्टेशन पर बने ‘रूफ प्लाजा’ का निरीक्षण किया
रेल मंत्री अश्विन वैष्णव जयपुर के गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर बने ‘रूफ प्लाजा’ का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि प्लाजा शहर के दो हिस्सों को जोड़ेगा. उन्होंने कहा कि गांधी नगर रेलवे स्टेशन का प्लाजा देश में इस तरह की पहली परियोजनाओं में से एक है. रेल मंत्री ने सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर ‘कवच’ तकनीक युक्त एक इंजन पर सवार होकर 45 मिनट का सफर तय कर इंदरगढ़ स्टेशन तक पहुंचे.