15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 सालों से लगातार मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति, गौतम अडाणी दूसरे नंबर पर,जानें कितनी बढ़ी संपत्ति

IIFL वेल्थ हुरून इंडिया ने एशिया के अमीर व्यक्ति की सूची जारी कर दी है. इस आंकड़े के अनुसार मुकेश अंबानी की रोजाना कमाई पिछले साल 163 रुपये थी और इसी दौरान गौतम अडाणी 1002 करोड़ रुपये कमा रहे थे.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी लगातार दसवें साल एशिया के सबसे अमीर कारोबारी बन गये हैं. दूसरे नंर पर हैं अडाणी ग्रुप के मालिक गौतम अडाणी. भले ही मुकेश अंबानी पहले नंबर पर हैं लेकिन रोजाना कमाई के मामले में उन्होंने अडाणी आगे हैं.

IIFL वेल्थ हुरून इंडिया ने एशिया के अमीर व्यक्ति की सूची जारी कर दी है. इस आंकड़े के अनुसार मुकेश अंबानी की रोजाना कमाई पिछले साल 163 रुपये थी और इसी दौरान गौतम अडाणी 1002 करोड़ रुपये कमा रहे थे.

Also Read: मुकेश अंबानी को कड़ी टक्कर देंगे गौतम अडाणी! पेट्रोकेमिकल्स इंडस्ट्री में रखा कदम, जानें क्या है प्लान

गौतम अडाणी की संपत्ति में जोरदार बढ़ोतरी हुई है . एक हजार रुपये प्रति दिन के हिसाब से अडाणी की संपत्ति 3,65,700 करोड़ रुपये बढ़ी है. अडाणी की संपत्ति में हुई बढ़ोतरी के बाद भी नंबर वन की जगह पर मुकेश अंबानी का कब्जा है. इस रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी की संपत्ति 7,18,000 करोड़ रुपये की संपत्ति है. लगातार दस सालों से मुकेश अंबानी इस स्थान पर बने हैं.

जारी किये गये आंकड़े के अनुसार अडाणी परिवार की संपत्ति में 261 फीसद की बढ़ोतरी हुई है. इनकी संपत्ति 1,40,200 करोड़ रुपये बढ़कर 5,05,900 करोड़ रुपये हो गयी है. अडाणी की संपत्ति 3,65,700 करोड़ रुपये बढ़ी है.

इस सूची में तीसरे नंबर पर शिव नाडर और एचसीएल परिवार है. उनकी संपत्ति 67 फीसदी बढ़कर 2,36,600 करोड़ रुपये हो गयी है. अगले नंबर पर एसपी हिंदुजा और परिवार हैं, जिनकी संपत्ति एक साल के दौरान 53 फीसदी बढ़कर 2,20,000 करोड़ रुपये हुई है.

Also Read: Hurun India Rich List 2021: स्टार्टअप का दम, मुकेश अंबानी के साथ सबसे अमीर लोगों की सूची में 23 साल के शाश्वत

इस सूची में जारी की गयी संपत्ति का आंकड़ा 15 सितंबर 2021 तक का है. अगर महिलाओं की सूची पर नजर डालें तो इस सूची में गोदरेज ग्रुप परिवार की तीसरी पीढ़ी की सदस्य स्मिता वी कृष्ण 31,300 करोड़ रुपये के साथ सबसे अमीर महिला हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें