19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : असम में तेल के कुएं के पास भीषण विस्फोट, उठ रही हैं आग की तेज लपटें, तीन विदेशी एक्सपर्ट घायल

Assam, explosion occurred near well no 5 of Oil India, Baghjan Tinsukia , Tinsukia 3 foreign injured असम के बागजान में ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) के प्राकृतिक गैस के कुएं नंबर के पास विस्फोट हो गया है. बताया जा रहा है घटना के समय तीन विदेशी एक्सपर्ट मौजूद थे, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है. बता दें कि यह घटना तब हुई जब बागजान में आग बुझाने का काम चल रहा था. विस्फोट के बाद ऑपरेशन को फिलहाल रोक दिया गया है.

गुवाहाटी : असम के बागजान में ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) के प्राकृतिक गैस के कुएं नंबर के पास विस्फोट हो गया है. बताया जा रहा है घटना के समय तीन विदेशी एक्सपर्ट मौजूद थे, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है. बता दें कि यह घटना तब हुई जब बागजान में आग बुझाने का काम चल रहा था. विस्फोट के बाद ऑपरेशन को फिलहाल रोक दिया गया है.

गौरतलब है असम के बागजान में ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) के प्राकृतिक गैस के कुएं में इसी साल 27 मई से गैस का अनियंत्रित प्रवाह हो रहा था और नौ जून को इसमें आग लग गई थी जिसके कारण ओआईएल के दो दमकलकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई.

आग की घटना के बाद पर्यावरण प्रभाव आकलन अध्ययन किया गया था. इसमें तिनसुकिया जिले में डिब्रू-साईखोवा राष्ट्रीय उद्यान तथा पक्षियों के वास मागुरी मोटापुंग बील समेत गैस कुएं के नजदीक के इलाकों में पर्यावरण तथा पारिस्थितिकी सर्वे किया गया.

इससे पहले बागजान इलाके में ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) के एक कुएं से गैस रिसाव के कारण पांच लोगों की मौत की हो गयी थी. कुएं से 14 दिन तक अनियंत्रित तरीके से गैस का रिसाव हो रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑयल इंडिया लिमिटेड के तेल कुएं में लगी आग इतनी भीषण है कि उसकी लपटें दो किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी से देखी जा सकती थीं.

Also Read: Coronavirus Research : …तो आप घर में बैठ-बैठे हो जाएंगे कोरोना वायरस के शिकार, रिसर्च से हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें