Assam Assembly Elections 2021 असम में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल (Badruddin Ajmal) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसने असम में सियासी पारा चढ़ा दिया है. एआईयूडीएफ के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल वायरल हो रहे इस वीडियो में यह कहते सुने जा सकते हैं कि भारत इस्लामिक राष्ट्र बनेगा. इसके बाद उन पर विरोधी दलों और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने जमकर निशाना साधा है. हालांकि, अब बदरुद्दीन अजमल ने इस मामले पर अपनी सफाई दी है.
This is 100% fake. Parts from different speeches have been merged to make this and project that if Congress-AIUDF alliance comes to power, it will make Assam an Islamic state: AIUDF chief Badruddin Ajmal on a viral video of his speech #AssamPolls pic.twitter.com/LBxUmj2XgQ
— ANI (@ANI) March 10, 2021
ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने कहा है कि वायरल किया जा रहा वीडियो 100 फीसदी फेक है. मेरे कई बयानों को तोड़ मरोड़कर एक साथ जोड़कर पेश किया गया है. इस वीडियो को फेक बताते हुए बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि आप ओरिजनल वीडियो को देखेंगे, तो आपको दिखेगा कि जब हेमंत विश्व शर्मा ने मुझे मुगल कहा था. उस वक्त मैंने कहा था कि भारत पर मुगलों ने 800 वर्षों तक शासन किया, लेकिन क्या उन्होंने कभी भारत को एक इस्लामिक राज्य के बारे में सोचा लोगों ने कहा नहीं. बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि यह वीडियो पूरी तरह फेक है. अलग-अलग मेरे स्पीच को जोड़कर इसे बनाया गया है.
गौर हो कि बदरुद्दीन अलमल की पार्टी एआईयूडीएफ असम में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. असम में कांग्रेस ने बदरुद्दीन अजमल की ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) से गठबंधन किया है. असम में राज्य की 33 सीटों पर मुस्लिम वोट निर्णायक भूमिका में हैं. 2016 के विधानसभा चुनाव में अजमल की पार्टी ने 13.05 प्रतिशत वोट शेयर के साथ राज्य की 126 में से 13 सीटें जीती थीं. वहीं, कांग्रेस ने 30.96 प्रतिशत वोटों के साथ 26 सीटों पर जीत हासिल की थी.
Also Read: मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार के मालिक का मिला शव, पुलिस मान रही खुदकुशीUpload By Samir Kumar