Assam Assembly Elections: प्रियंका गांधी वाड्रा ने PM पर साधा निशाना, चाय बागान के मजदूरों की दिहाड़ी के वादे की दिलायी याद

Assam Assembly Election, Priyanka Gandhi Vadra, Narendra Modi : जोरहट : असम में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार करने के लिए दो दिवसीय दौरे पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार को जोरहट पहुंची. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2021 2:28 PM
an image

जोरहट : असम में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार करने के लिए दो दिवसीय दौरे पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार को जोरहट पहुंची. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि ”क्या पीएम कभी चाय बागान गये, वहां महिला कार्यकर्ताओं से मिले? चाय बागान मजदूरों को दिहाड़ी के रूप में 350 रुपये प्रतिदिन देने के अपने वादे के रूप में क्या पीएम को अपना दर्द महसूस नहीं हुआ है?”

उन्होंने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. हमारा प्रयास असम के लोगों के विकास, उनकी संस्कृति और पहचान को संरक्षित करना है. मालूम हो कि प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार 21 मार्च और सोमवार 22 मार्च को करीब आधा दर्जन जनसभाओं को संबोधित करेंगी.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि पिछले चुनाव में कई वादे किये गये थे. 25 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही गयी थी. क्या आपको रोजगार मिले? साथ ही उन्होंने सीएए को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा. कहा कि उन्होंने कहा था कि सीएए लागू नहीं करेंगे, लेकिन सत्ता में आते ही लागू करने की बात की.

मालूम हो कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा इससे पहले असम के चाय बागानों में काम करनेवाली महिलाओं से भी मिल चुकी हैं. चाय बागान में चाय की पत्तियां तोड़ते हुए उनकी तस्वीर काफी वायरल हुई थी.

Exit mobile version