15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Assam Chunav 2021: कांग्रेस के राज में होता रहा आतंकवाद का नंगा नाच, हमारे शासन में बहाल हुई शांति, बोले अमित शाह

Assam Vidhansabha Chunav 2021 जोनाई (असम) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार को एक चुनावी रैली में कहा कि भाजपा ने बीते पांच वर्षों के दौरान असम में शांति और विकास सुनिश्चित किया है. असम में आज अपनी तीन चुनावी रैलियों में से पहली रैली को संबोधित करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि पांच साल पहले जब कांग्रेस (Congress) राज्य की सत्ता में थी, तब आंदोलन, हिंसा, बम विस्फोट, लोगों की मौत होना और कर्फ्यू लगना आम बात थी. शाह ने कहा, ‘आतंकवाद का नंगा नाच चारों ओर चल रहा था.'

  • अमित शाह ने असम में कर रहे है चुनावी रैली को संबोधित.

  • कांग्रेस के शासन में आतंकवादी हमले होते रहे.

  • भाजपा की सरकार में असम में शांति बहाल हुई.

Assam Vidhansabha Chunav 2021 जोनाई (असम) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार को एक चुनावी रैली में कहा कि भाजपा ने बीते पांच वर्षों के दौरान असम में शांति और विकास सुनिश्चित किया है. असम में आज अपनी तीन चुनावी रैलियों में से पहली रैली को संबोधित करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि पांच साल पहले जब कांग्रेस (Congress) राज्य की सत्ता में थी, तब आंदोलन, हिंसा, बम विस्फोट, लोगों की मौत होना और कर्फ्यू लगना आम बात थी. शाह ने कहा, ‘आतंकवाद का नंगा नाच चारों ओर चल रहा था.’

उन्होंने कहा, ‘(कांग्रेस नेता) राहुल गांधी असम की ‘अस्मिता’ की रक्षा की बात करते हैं, लेकिन आज मैं उनसे सार्वजनिक रूप से पूछना चाहता हूं कि क्या कांग्रेस एआईयूडीएफ प्रमुख बदरूद्दीन अजमल को अपनी गोदी में बैठाकर यह कर पायेगी?’ शाह ने कहा कि यदि अजमल सत्ता में आ गये, तो क्या ‘असम घुसपैठियों से सुरक्षित रह पायेगा? क्या लोग चाहते हैं कि राज्य में और घुसपैठिए आ जाएं?’

Also Read: असम चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए प्रियंका गांधी ने झोंकी ताकत, निशाने पर मोदी सरकार, लगाए ये गंभीर आरोप

उन्होंने कांग्रेस पर ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा की नीति ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने असमिया लोगों और बंगाली लोगों के बीच झगड़ा लगवाया, मैदानी इलाकों और पहाड़ी इलाकों के बीच, ऊपरी असम और निचले असम के बीच झगड़ा करवाया, जबकि भाजपा सभी छोटे समुदायों को साथ लेकर आई और विकास के जरिए उन्हें जोड़ा.’

शाह ने कहा, ‘इस चुनाव में लोगों को यह तय करना है कि वे शांति और विकास चाहते हैं या नहीं. यह चुनाव विधायकों या मुख्यमंत्री को चुनने के लिए नहीं है बल्कि यह सुनिश्चित करने के लिए है कि विकास जारी रहे और असम का गौरव और वैभव और बढ़े.’ उन्होंने जोर देकर कहा कि लोगों के उत्साह को देखकर यह साबित होता है कि असम में भाजपा लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है. जोनाई के अलावा शाह माजुली और उदलगुरी में भी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. शाम में वह गुवाहाटी में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक करेंगे.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें