असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को पत्र लिख कर अनुरोध किया है कि, वे राज्य के विधायक बच्चू कडू से ‘असम में आवारा कुत्तों को भेजें’ वाली टिप्पणी को वापस लेने के साथ उन्हें खेद व्यक्त करने को कहें.
मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने लिखा कि, “असम के लोगों के साथ, मैं उपरोक्त विधायक की टिप्पणियों से बेहद निराश और उत्तेजित हूं, जिन्होंने हमारे राज्य की संस्कृति के बारे में अपने पूर्वाग्रहों और अज्ञानता को व्यक्त किया है. मुझे यकीन है कि आप इस मामले में असम के लोगों की भावनाओं के साथ पूरी तरह सहानुभूति रखेंगे.
विधायक बच्चू कडू ने इस महीने की शुरुआत में दिए गए अपने एक बयान में कहा था कि, आवारा कुत्तों को असम भेज देना चाहिए क्योंकि वहां के लोग कुत्तों को खाते हैं. एक बेहतर विकल्प बताते हुए कहा कि फिलहाल इसे एक शहर से शुरू किया जाना चाहिए. अगर यह सफल होता है तो इसे पूरे राज्य में लागू करना चाहिए.
असम की अपनी हालिया यात्रा का हवाला देते हुए कडू ने कहा था कि, असम में कुत्तों को 8,000-9,000 रुपये में बेचा जाता है और उन्होंने व्यापारियों से महाराष्ट्र में आवारा कुत्तों के खतरे से निपटने के लिए समाधान खोजने का आह्वान किया था. जिसे लेकर पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने उनकी काफी आलोचना भी की थी. प्रहार जनशक्ति पार्टी के नेता ओमप्रकाश बाबाराव विवादित बयान देकर अब मुश्किल में पड़ गए हैं.