24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, भारत में जल्द लागू होगी समान नागरिक संहिता

असम के मुख्यमंत्री ने हिमंत बिस्वा सरमा हाल में कहा था कि राज्य सरकार ने बहुविवाह प्रथा समाप्त करने के लिए कानून लागू करने के वास्ते राज्य विधानसभा की विधायी शक्ति की पड़ताल के लिए चार सदस्यीय एक विशेषज्ञ समिति गठित की है.

हैदराबाद : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) जल्द ही देश में लागू की जाएगी और बहुविवाह प्रथा समाप्त हो जाएगी. वह भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य बी संजय कुमार की ओर से करीमनगर में आयोजित हिंदू एकता यात्रा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने भारत में कुछ लोग सोचते हैं कि वे चार महिलाओं से शादी कर सकते हैं, लेकिन, मेरा कहना है कि आप चार शादी नहीं कर पाएंगे. वह वक्त अब समाप्त होने जा रहा है. वह दिन दूर नहीं है. समान नागरिक संहिता भारत में लागू होने वाली है और देश को सही मायने में एक पंथनिरपेक्ष राष्ट्र बनाने का भी वक्त आ गया है.

बहुविवाह प्रथा पर रोक के लिए समिति गठित

असम के मुख्यमंत्री ने हिमंत बिस्वा सरमा हाल में कहा था कि राज्य सरकार ने बहुविवाह प्रथा समाप्त करने के लिए कानून लागू करने के वास्ते राज्य विधानसभा की विधायी शक्ति की पड़ताल के लिए चार सदस्यीय एक विशेषज्ञ समिति गठित की है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि तेलंगाना में राजा के शासन की जगह राम राज्य आने वाला है. उन्होंने कहा कि ‘राजा’ के पास पांच महीने ही बचे हैं. उन्होंने कहा कि राजा के पास सिर्फ पांच महीने बचे हैं. हमें तेलंगाना में ‘राम राज्य’ चाहिए और यही हमारा लक्ष्य है. हिन्दू सभ्यता के आधार पर हमें तेलंगाना में ‘राम राज्य’ बनाना है. तेलंगाना में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है.

बंडी संजय कुमार को जेल में नहीं रख पाएगी तेलंगाना सरकार

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि तेलंगाना सरकार बार-बार बंडी संजय कुमार को गिरफ्तार करती है और वह बाहर आ जाते हैं तथा सरकार उन्हें जेल में रखने में सफल नहीं होगी. उन्होंने कहा कि जैसे हनुमान जी ने ‘राम राज्य’ की स्थापना की, हमें विश्वास है कि बंडी संजय तेलंगाना में ‘राम राज्य’ स्थापित करेंगे. उन्होंने लोगों से ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म देखने की अपील की.

लव जिहाद के खिलाफ काम

असम के मुख्यमंत्री ने अपने राज्य में 600 मदरसों को बंद करने का उल्लेख करते हुए कहा कि आज हम असम में ‘लव जिहाद’ के खिलाफ काम कर रहे हैं. हम राज्य में मदरसों की शिक्षा को बंद करने की दिशा में कदम उठा रहे हैं.

ओवैसी से नहीं डरता नया भारत

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए शर्मा ने कहा कि नया भारत उनसे नहीं डरता. उन्होंने कहा कि मैं ओवैसी से कहना चाहता हूं कि मैं इस साल 300 और मदरसों को बंद कर दूंगा. असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद टेलीविजन पर कुछ लोगों को यह कहते सुना कि देश में हिंदू के नाम पर और कुछ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जब तक सूरज-चांद रहेगा, भारत में राष्ट्रवाद और सनातन धर्म मौजूद रहेगा.

हिंदू एकता किसी धर्म के खिलाफ नहीं

हिमंता बिस्वा सरमा कहा कि हिंदू एकता किसी धर्म के खिलाफ नहीं है. मेरा मानना है कि जब तक भारत में हिंदू रहेंगे, तब तक देश में खुशहाली रहेगी. आज आप पाकिस्तान के हालात देखिए. आज भारत की बागडोर एक हिंदू के हाथ में है. कुछ लोग कहते हैं कि भारत पिछड़ा है, लेकिन मोदी जी ने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया और देश विश्वगुरु बनेगा.

Also Read: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने समान नागरिक संहिता पर उठाए सवाल, मौलिक अधिकार की जांच कराने की कही बात

वास्तव में बन गया अयोध्या में राम मंदिर

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बारे में उन्होंने कहा कि 10 साल पहले किसी ने इसके बारे में सोचा तक नहीं था और अब यह एक वास्तविकता बन गया है. उन्होंने कहा कि इसी तरह पहले जम्मू-कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद-370 को निरस्त करने के बारे में किसी ने सोचा नहीं था, लेकिन ऐसा हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें