13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईआईटी खड़गपुर में छात्र की मौत के मामले में असम के सीएम हिमंत शर्मा ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र

आईआईटी खड़गपुर में तृतीय वर्ष के एक छात्र का कुछ दिनों पुराना शव छात्रावास में उसके कमरे से 14 अक्टूबर को मिला था. मामले को लेकर प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान के एक अधिकारी ने बताया था कि छात्रावास के कमरे का दरवाजा तोड़े जाने पर शव बरामद हुआ है.

आईआईटी खड़गपुर में छात्र की मौत का मामला गरमाता जा रहा है. मामले में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने एक पत्र लिखा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लिखे पत्र में उन्होंने आईआईटी खड़गपुर में असम के छात्र फैजान अहमद की मृत्यु से जुड़ी परिस्थितियों की विस्तृत जांच के लिए मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने कहा है कि अहमद की असामयिक मृत्यु से असम में शोक की लहर है. प्रदेश के तिनसुकिया जिले के रहने वाले अहमद आईआईटी में मकैनिकल इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष के छात्र थे जिसका शव छात्रावास के कमरे में 14 अक्टूबर को मिला था. आईआईटी खड़गपुर में असम के छात्र फैजान अहमद के माता-पिता ने खड़गपुर पुलिस को तहरीर देकर पश्चिम मिदनापुर के पुलिस अधीक्षक, खड़गपुर शहर के थाना प्रभारी से मामले की विस्तृत जांच का अनुरोध किया है.

शव छात्रावास में कमरे से मिला

आपको बता दें कि आईआईटी खड़गपुर में तृतीय वर्ष के एक छात्र का कुछ दिनों पुराना शव छात्रावास में उसके कमरे से 14 अक्टूबर को मिला था. मामले को लेकर प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान के एक अधिकारी ने बताया था कि छात्रावास के कमरे का दरवाजा तोड़े जाने पर शव बरामद हुआ है. पिछले एक सप्ताह में आईआईटी के छात्र के मौत की यह दूसरी घटना है. आईआईटी गुवाहाटी में बीटेक के पांचवें वर्ष के 20 वर्षीय छात्र का शव 10 अक्टूबर को उसके कमरे में फांसी से लटकता हुआ मिला था.

Also Read: IIT खड़गपुर में कोरोना ब्लास्ट, छात्र-स्टाफ सहित 60 कोरोना संक्रमित, कैंपस क्लास स्थगित
छात्र को अंतिम बार 13 अक्टूबर को देखा गया

आईआईटी खड़गपुर के रजिस्ट्रार तमलनाथ ने बताया कि फैनाज अहमद से घंटों संपर्क नहीं हो पाने के बाद छात्रावास में उसके कमरे का दरवाजा जबरन खोला गया, जहां उसका शव मिला. आईआईटी खड़गपुर के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी प्रकार के किसी छेड़खानी का संदेह नहीं है और प्रशासन 23 साल के छात्र की मृत्यु से जुड़ी परिस्थितियों की जांच कर रही है. फैनाज के दोस्तों ने बताया कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष के छात्र को अंतिम बार 13 अक्टूबर को देखा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें