19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Assam Flood: सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, अधिकारियों से कही ये बात

Flood Situation In Assam: असम में बाढ़ से मची तबाही धीरे-धीरे कम होती जा रही है. हालांकि अब भी जिले में 21 लाख लोग इससे प्रभावित है. ऐसे में आज मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भबानीपुर, बजली में चारालपारा नयापारा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया.

असम के अधिकतर नदियों में जलस्तर घटने से बाढ़ की स्थिति में सुधार के संकेत नजर आ रहे हैं. हालांकि अब भी 21 लाख लोग जल प्रलय से बेहाल है. कछार के सिलचर शहर में तो स्थिति इतनी खराब है कि हफ्ते भर से कई इलाकें जलमग्न हैं. इसी ओर देखते हुए आज असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भबानीपुर, बैजली में चारालपारा नयापारा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से सभी महत्वपूर्ण जानकारी ली और उन्हें दिशा-निर्देश दिए.

बाढ़ से अबतक 134 लोगों की गई जान

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अनुसार, सोमवार को पांच और लोगों की जान चले जाने के साथ ही राज्य में बाढ़ से जुड़े हादसों में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 134 हो गई है. जबकि एक व्यक्ति अब भी लापता है. कोपिली और बराक को छोड़कर ज्यादातर नदियों में जलस्तर घट रहा है. नगांव और बराक घाटी में कोपिली और बराक नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए बैजली जिले के कुवारा में तटबंध में टूट वाली जगह का दौरा किया.


मुख्यमंत्री ने मदद का दिया आश्वासन

उन्होंने ट्वीट किया, ”कालदिया नदी के पानी से उत्पन्न बाढ की स्थिति और उससे हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी रंजीत कुमार दास के साथ बैजली के पताचारकुची में कुवारा का दौरा किया.” मुख्यमंत्री ने प्रभावित लोगों से बातचीत की और उन्हें हर तरह की मदद का आश्वासन दिया. सिलचर में एक सप्ताह से अधिक समय से पानी भरा हुआ है. जिन लोगों तक पहुंचना मुश्किल है, उन तक खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है.


प्रभावित लोगों के लिए राहत शिविर

कछार की उपायुक्त कीर्ति जल्ली ने बताया कि प्राधिकरण ने दूध पाटिल, चामरा गुडाम, सिलचर रेलवे स्टेशन जैसे क्षेत्रों में नुकसान का आकलन करने के लिए ड्रोन से सर्वेक्षण शुरू किया है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सिलचर नगर निगम एवं अन्य के साथ मिलकर शहर से कचरा हटाने में लगा है, लेकिन लोग अपने घरों और दुकानों को साफ कर गंदगी सड़कों पर डाल रहे हैं. जल्ली ने लोगों से बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए घर का कूड़ा-कचरा सड़कों पर नहीं फेंकने का आह्वान किया. शहर के 28 वार्डों में चिकित्साकर्मी तैनात किए गए हैं. प्रभावित लोगों को पानी के पैकेट और पानी साफ करने वाली गोलियां दी गई हैं और दो राहत शिविरों में अस्थाई शौचालय बनाये गए हैं.

Also Read: Assam Floods: असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार, 28 जिलों में 22.21 लाख लोग प्रभावित
61 राजस्व सर्किल के 2254 गांव बाढ़ से प्रभावित

बेतकुंडी में टूट गये बांध की मरम्मत का कार्य चल रहा है. मुख्य सचिव जिष्णु बरूआ ने संचार की बहाली का जायजा लेने के लिए बराक घाटी के तीन बाढ़ प्रभावित जिलों एवं दीमा हसाओ के उपायुक्तों के साथ डिजिटल बैठक की. उन्होंने कहा कि कछार जिले में सभी पुनर्वास अनुदान का आकलन 10 जुलाई तक कर लिया जाए. प्राधिकरण के अनुसार इस बीच राज्य में 61 राजस्व सर्किल के 2254 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं और 1,91,194 लोग 538 राहत शिविरों में ठहरे हुए हैं. (भाषा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें