12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मस्जिद में एकत्र होकर रात में नमाज पढ़ रहे थे लोग, रोकने गयी पुलिस पर पथराव, पांच घायल

mosque attacked :असम के लखीमपुर जिले के एक गांव में lockdown के दौरान मस्जिद में नमाज पढ़ने से रोकने की कोशिश पर पुलिसकर्मियों पर पथराव किया गया.

असम के लखीमपुर जिले के एक गांव में लॉकडाउन के दौरान मस्जिद में नमाज पढ़ने से रोकने की कोशिश पर पुलिसकर्मियों पर पथराव किया गया. इसमें चार पुलिसकर्मियों समेत पांच लोग घायल हो गये. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

घटना गुरुवार की रात को हुई जब मस्जिद में एकत्रित होकर नमाज पढ़ने की सूचना मिलने पर नोबोइचा पुलिस चौकी प्रभारी बिस्वजीत नाथ के नेतृत्व में पुलिस का एक दल दक्खिन पन्धोवा गांव पहुंचा.

Also Read: क्वारेंटाइन के बाद 12 तबलीगी जमात के लोग अस्थायी जेल भेजे गये, जानिए क्या है आरोप

एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मस्जिद में लोगों के एकत्रित होने की सूचना पुलिस को ग्राम प्रधान से प्राप्त हुई थी. पुलिस का दल घटना स्थल पर पहुंचा जहां मस्जिद के भीतर इमाम के साथ 12 लोग पाये गये.

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इमाम से सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए समूह में नमाज न पढ़ने का अनुरोध किया. अधिकारी ने कहा कि पुलिस दल ने मस्जिद के पास खुली कुछ दुकानें भी बंद करायीं. उन्होंने कहा कि जब पुलिस का दल मस्जिद से बाहर निकलने ही वाला था तभी उन पर जबरदस्त पथराव किया गया. दल इस स्थिति के लिए तैयार नहीं था.

इस घटना में चार सुरक्षा कर्मी और ग्राम प्रधान घायल हो गये. घटना में पुलिस का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के दौरान बिस्वजीत नाथ, असम पुलिस कांस्टेबल करुणा बुजरबरुआ, सीआईएसएफ कर्मी भूमिचार नरजारी और सरोज यादव और ग्राम प्रधान अब्दुल जलील फरशी चोटिल हो गये.

Also Read: कोरोना का खौफ: बिहार के पांच जिले रेड जोन में शामिल, आने वाले दिनों में खतरनाक जोन के रूप में उभर सकता है प्रदेश

पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया. पुलिस के अनुसार उन्हें गंभीर चोट नहीं आयी है. गुरुवार की रात वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने लाउड स्पीकर से लोगों को घरों में रहने का निर्देश दिया. गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गये है. घटना के संबंध में लखीमपुर पुलिस थाने में 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है और आगे की जांच जारी है.

आपको बता दें कि इस तरह की घटना देश के अन्य राज्यों में भी देखने को मिल चुकी है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की गयी है जो 3 मई तक जारी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें