22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असम में कोरोना वायरस के मामले 140 बढ़कर 8,547 हुए

असम में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 140 नए मरीज सामने आने से राज्य में इस महामारी के मामले बढ़कर 8,547 हो गये. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व सरमा ने यह जानकारी दी. राज्य में जो 140 नये मरीज सामने आये हैं उनमें 122 गुवाहाटी से हैं जहां 28 जून से पूर्ण लॉकडाउन है.

गुवाहाटी : असम में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 140 नए मरीज सामने आने से राज्य में इस महामारी के मामले बढ़कर 8,547 हो गये. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व सरमा ने यह जानकारी दी. राज्य में जो 140 नये मरीज सामने आये हैं उनमें 122 गुवाहाटी से हैं जहां 28 जून से पूर्ण लॉकडाउन है.

Also Read:
विरोध प्रदर्शन में बोली आम आदमी पार्टी- अंतरराष्ट्रीय बाजार में कम कीतमों का लाभ जानता को मिले

राज्य में इस महामारी के 2,885 मरीज फिलहाल इलाज करा रहे हैं जबकि 5,647 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं . अबतक 12 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि तीन मरीज कहीं और चले गए हैं. असम में मंगलवार को एक दिन में सर्वाधिक 613 नये मामले सामने आये थे जिनमें 382 गुवाहाटी से थे. चौबीस जून से शहर में 1,362 और लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं. राज्य सरकार ने 28 जून को कामरूप (मेट्रो) जिले में पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया था और गुवाहाटी इस जिले का हिस्सा है.

शहर में 15 जून के बाद के बाद सप्ताह में 762 नये मामले सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया था. सरमा ने कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा (आईसीएमआर) गुवाहाटी के दिल्ली और मुम्बई जैसी ही भयावह स्थिति में पहुंच जाने की आशंका प्रकट करने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें फोन किया.

उन्होंने कहा कि शाह ने मंगलवार को नयी दिल्ली में गुवाहाटी की स्थिति पर आईसीएमआर के महानिदेशक और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव के साथ बैठक की. केंद्रीय गृहमंत्री ने सरमा को और परीक्षणकेंद्र खोलने और लोगों को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने की सलाह देने को कहा. सरमा ने कहा, ‘‘ हम निरंतर अपनी जांच क्षमता बढ़ा रहे हैं तथा अपने चिकित्सा बुनियादी ढांचे में सुधार ला रहे हैं.”

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें