असम में सीट बंटवारे को लेकर क्या है भाजपा की रणनीति, प्रदेश अध्यक्ष ने बताया फार्मूला
86 सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हुई है, इन सीटों का बंटवारा भाजपा, एजीपी और यूपीपीएल के बीच होना है . एजीपी की सीटों पर कोई खास चर्चा नहीं हुई है हमने उन पर छोड़ रखा है. सीट के बंटवारे का आधिकारिक ऐलान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और एजीपी की चीफ करेंगे.
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां मजबूत रणनीति बना रही है. असम में भारतीय जनता पार्टी की क्या रणनीति है और कैसे उनके सहयोगी दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे इस तस्वीर को थोड़ी साफ करने की कोशिश की है भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत दास ने उन्होंने बताया कि आज हमने सीट बंटवारें को लेकर चर्चा की है.
On the basis of work done by BJP in Assam, we will form government in the State. Infrastructure development has been a landmark. Congress managed only 6 hospitals in 60 years, while we built 11 in 5 years including AIIMS: Assam BJP chief pic.twitter.com/f2RQlRElOW
— ANI (@ANI) March 5, 2021
86 सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हुई है, इन सीटों का बंटवारा भाजपा, एजीपी और यूपीपीएल के बीच होना है . एजीपी की सीटों पर कोई खास चर्चा नहीं हुई है हमने उन पर छोड़ रखा है. सीट के बंटवारे का आधिकारिक ऐलान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और एजीपी की चीफ करेंगे.
Also Read: Irctc News Today Hindi : रेलवे दे रहा है घूमने का शानदार मौका , 13 दिन का पैकेज खर्च बिल्कुल कम
अगर काम के आधार पर बात करें तो असम में भाजपा ने जो काम किया है उसकी तुलना आप कर सकते हैं. असम में हम ही सरकार बनायेंगे. यहां भाजपा के द्वारा किया गया इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास के काम मिशाल है. कांग्रेस ने 60 साल में सिर्फ छह अस्पताल खोले पांच साल में भाजपा ने 11 अस्पताल और एम्स खोला है.
Also Read: 1 अप्रैल से कार में जरूरी होगी यह सुविधा, कार लेने से पहले रखें ध्यान
असम विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा तेज है. एसी चर्चा है कि एजीपी 26 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. यूपीपीपी के हिस्से आठ सीट आयेगी यूपीपीएल 8 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बाकि की 92 सीटों पर भाजपा चुनाव लड़ेगी.असम में 27 मार्च से छह अप्रैल के बीच तीन चरण में मतदान होगा है.