Assam: सुरक्षा बलों और उल्फा उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, इम्फाल में असम राइफल्स ने किया बड़ी साजिश विफल
Assam: असम के तिनसुकिया में सुरक्षाबलों और उल्फा-आई उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आम नागरिक घायल हो गया है. वहीं इम्फाल में असम रायफल्स ने विद्रोही संगठनों की बड़ी साजिश को विफल करते हुए भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है.
Assam: असम के तिनसुकिया में सुरक्षाबलों और उल्फा-आई उग्रवादियों के बीच आज यानी बुधवार को मुठभेड़ हो गयी. दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उग्रवादियों की ओर से की गई फायरिंग में एक शख्स घायल हो गया है. वहीं, मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाकों को घेर लिया है.
असम राइफल्स ने किया बड़ी साजिश विफल: इससे पहले असम राइफल्स ने मणिपुर के इंफाल में विद्रोही संगठनों की बड़ी साजिश को विफल कर दिया. मामला बीते दिन मंगलवार का है. असम राइफल्स ने इंफाल घाटी में प्रतिबंधित विद्रोही समूह आरपीएफ/पीएलए के 2 विद्रोहियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके पास से 5 ग्रेनेड, 3 पिस्तौल, 3 आईईडी और 3 डेटोनेटर को भी जब्त किया है.
The plan of proscribed insurgent group RPF/PLA to disturb peace in Manipur, especially in Imphal Valley was foiled by Assam Rifles. Security Forces apprehended 2 PLA insurgents from Imphal Valley on 20th Dec. 5 grenades, 3 pistols, 3 IEDs & 3 detonators seized: Assam Rifles pic.twitter.com/iJsYxi68Xl
— ANI (@ANI) December 21, 2022