असम: NEEPCO के हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में घुसा पहाड़ों का पानी, पावर हाउस क्षतिग्रस्त
असम के दीमा हसाओ जिले के NEEPCO की एक हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के पावर हाउस का बड़ा हिस्सा पानी के अधिकता के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है.
Assam, NEEPCO hydroelectric project, power house damaged:असम के दीमा हसाओ जिले के उमरांगसो में नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NEEPCO) की एक हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के पावर हाउस का बड़ा हिस्सा शनिवार यानी आज पानी के अधिक दबाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है. प्रोजेक्ट के जलाशय में पानी की अधिकता हो गई जिसकी वजह से पानी पावर हाउस के ऊपर बहने लगा. जिससे दबाव बढ़ने लगा और प्रोजेक्ट का पावर हाउस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
#WATCH Assam | A large portion of a powerhouse of a hydroelectric project of North Eastern Electric Corporation Ltd (NEEPCO) at Umrangso in Assam's Dima Hasao district was damaged after excess water coming from Meghalaya side overflew & entered the reservoir of the project. pic.twitter.com/D05AL1z09U
— ANI (@ANI) March 26, 2022
मेघालय की ओर से आने वाला पानी प्रोजेक्ट में घुसा
न्यूज एजेंसी एएनआई के रिपोर्ट के अनुसार अमस के दीमा हसाओ जिले के उमरांगसो में NEEPCO की हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के पावर हाउस का बड़ा हिस्सा मेघालय की ओर से आने वाले अतिरिक्त पानी के प्रोजेक्ट के जलाशय में प्रवेश करने और ऊपर बहने की वजह से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, एएनआई की तरफ से इस घटना का एक वीडियो भी साझा किया गया है, जिसमें प्रोजक्ट के जलाशय में अतिरिक्त पानी घुसते हुए देखा जा सकता है. हालांकि अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
Also Read: असम में आंधी के साथ तेज बारिश, कल से राजस्थान को झुलसायेगी लू, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का हाल
NEEPCO क्या है
नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NEEPCO) भारत सरकार के नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड का हिस्सा है. इसकी स्थापना विशेषतौर पर भारत के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में बिजली स्टेशनों की योजना, जांच, डिजाइन, निर्माण, उत्पादन, संचालन और रखरखाव के किया गया था. नीपको को अनुसूची ए-मिनीरत्न श्रेणी-I सीपीएसई दर्जा प्रदान भी किया गया है. इतना ही नहीं सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा जैसे गैर पारंपरिक स्रोतों से बिजली पैदा को लेकर भी नीपको भविष्य के लिए योजना बना रहा है. वहीं, 2021 के आंकड़ों के अनुसार, नीपको की बिजली उत्पादन क्षमता 2057 मेगावाट है.