Loading election data...

Assam Floods: असम में बाढ़ से 24 की मौत, 7 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

Assam Floods: असम में बाढ़ की स्थिति हर बीतते दिन के साथ बद से बदतर होती जा रही है. रविवार को दो बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही बाढ़ एवं भू-स्खलन से असम में मरने वालों की संख्या 24 हो गयी है. 22 जिलों में सैलाब के कारण 7.2 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2022 10:16 PM

Assam Floods: असम में बाढ़ की स्थिति हर बीतते दिन के साथ बद से बदतर होती जा रही है. रविवार को दो बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही बाढ़ एवं भू-स्खलन से असम में मरने वालों की संख्या 24 हो गयी है. 22 जिलों में सैलाब के कारण 7.2 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं.

कामपुर में 4 लोग बाढ़ के पानी में डूबे

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के मुताबिक, नगांव जिले के कामपुर राजस्व क्षेत्र में 4 लोग बाढ़ के पानी में डूब गये. रिपोर्ट में कहा गया है कि होजाई जिले के डूबोका में एक शख्स की और कछार जिले के सिल्चर में एक बच्चे की बाढ़ के कारण मृत्यु हो गयी.

असम में मरने वालों की संख्या 24 पहुंची

असम में इस साल बाढ़ और भू-स्खलन के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गयी है. प्राधिकरण ने कहा कि कई जिलों में आयी बाढ़ के कारण 7,19,540 लोग प्रभावित हैं. नगांव सैलाब की वजह से बुरी तरह प्रभावित है, जहां 3.46 लाख लोग संकट में हैं. इसके बाद कछार में 2.29 लाख और होजाई में 58 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हैं.

Also Read: Assam Flood News: असम में बाढ़, भू-स्खलन से अब तक 14 लोगों की मौत, मुख्य सचिव ने की बैठक

राहत शिविर में 91,518 लोग

असम में कुल 269 रिलीफ कैंप बनाये गये हैं. इन राहत शिविरों में 91,518 लोगों ने शरण ले रखी है. बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए भारतीय वायु सेना के अलावा स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स (एसडीआरएफ), नेशनल डिजास्टर रिलीफ फोर्स (एनडीआरएफ) और स्वयंसेवकों की मदद ली गयी.

26,236 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

असम स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (ASDMA) ने कहा है कि अब तक 26,236 लोगों को भारतीय वायु सेना, एडीआरएफ, एनडीआरएफ और स्वयंसेवकों की मदद से बाढञग्रस्त इलाकों से सुरक्षित निकाला गया है. बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है.

Next Article

Exit mobile version