Assam Flood: बाढ़ की चपेट में असम के 19 जिले, दो लोगों की मौत, पांच लाख प्रभावित
असम में बाढ़ से करीब 5 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार , अकेले बजाली जिले में लगभग 2.67 लाख लोग प्रभावित हुए हैं, इसके बाद नलबाड़ी में 80,061 लोग, बारपेटा में 73,233 लोग, लखीमपुर में 22,577 लोग प्रभावित हुए हैं.
असम में बाढ़ की स्थिति अभी भी गंभीर है. 19 जिलों के लगभग 4.89 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. पिछले 24 घंटों में नलबाड़ी जिले में बाढ़ के पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. असम में बाढ़ से मरने वालों की कुल संख्या 2 हो गई है.
ब्रह्मपुत्र समेत राज्य की प्रमुख नदियां उफान पर
ब्रह्मपुत्र समेत राज्य की प्रमुख नदियां विभिन्न स्थानों पर खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन भारी बारिश का अनुमान जताया है जिससे जलस्तर और बढ़ने की आशंका है.
असम में बाढ़ से करीब 5 लाख लोग प्रभावित
असम में बाढ़ से करीब 5 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार , अकेले बजाली जिले में लगभग 2.67 लाख लोग प्रभावित हुए हैं, इसके बाद नलबाड़ी में 80,061 लोग, बारपेटा में 73,233 लोग, लखीमपुर में 22,577 लोग, दर्रांग में 14,583 लोग, तामुलपुर में 14180 लोग प्रभावित हुए हैं. बक्सा में 7,282 लोग, गोलपारा जिले में 4,750 लोग। बाढ़ के पानी से 10782.80 हेक्टेयर फसल भूमि डूब गई है.
#WATCH | The flood situation in Assam is still grim as nearly 4.89 lakh people in 19 districts have been affected. In the last 24 hours, one person died in the Nalbari district after drowning in flood waters. Total death toll of Assam floods stands at 2 pic.twitter.com/DPRZsR3Gv2
— ANI (@ANI) June 24, 2023
14000 लोग राहत शिविरों में
सात जिलों में 83 राहत शिविरों में 14,000 से अधिक लोग शरण लिए हुए हैं, जबकि अन्य 79 राहत वितरण केंद्र भी कार्यरत हैं. सेना, अर्द्धसैनिक बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), अग्निशमन और आपातकालीन सेवा (एफ एंड ईएस), नागरिक प्रशासन, गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) तथा स्थानीय लोग राहत एवं बचाव कार्य में सहयोग कर रहे हैं.