Assam Flood: असम में बाढ़ में फंसे एक परिवार को असम राइफल्स के जवानों ने बचाया. असम राइफल्स के जवानों के प्रति इस परिवार ने आभार जताया. बच्चे की मां ने कहा कि अगर असम राइफल्स के जवान नहीं होते, तो वे लोग जीवित नहीं रह पाते. महिला ने जवानों को दुआएं भी दीं. असम राइफल्स ने इसका वीडियो मीडिया को उपलब्ध करवाया है.
बच्चे के साथ खेल रहा सेना का अधिकारी
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि असम राइफल्स के एक जवान की गोद में 6 दिन का बच्चा है. सेना का यह अधिकारी मुस्कुरा रहा है और बच्चे के साथ खेल रहा है. जवानों को दुआ देती महिला को सुना जा सकता है. बच्चे के पिता ने भी जवानों का शुक्रिया अदा किया. इतना ही नहीं, बच्चे के पिता ने कहा कि वह दुआ करेंगे कि उनका बच्चा भी बड़ा होकर भारतीय सेना में भर्ती हो और इसी तरह मुश्किल में घिरे लोगों की रक्षा करे.
फौजी ने बच्चे को पहनायी सेना की टोपी
बच्चे के पिता ने कहा कि अभी तो इसका जन्म हुआ है. आगे चलकर यह भी फौजी बने, यह मेरी दुआ है. बच्चे के पिता की बात सुनकर सेना के दोनों जवान खुश हो जाते हैं. उनमें से एक ने कहा कि हमने सेना की टोपी इसे आज ही पहना दी है. बता दें कि इस परिवार को कछार जिला के सिल्चर इलाके से असम राइफल्स की एक टीम ने रविवार (26 जून) को ही सुरक्षित निकाला.
#WATCH | A six-day-old infant with mother successfully evacuated from an inundated area by a team of Assam Rifles in flood-affected Silchar, Cachar district on June 26.#AssamFloods
(Video Source: Assam Rifles) pic.twitter.com/CLW8QF1fdk
— ANI (@ANI) June 27, 2022
बाढ़ से बुरी तरह घिर गया है असम
उल्लेखनीय है कि असम इन दिनों बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित है. असम के 22 जिलों के कम सम के म2,254 गांव बाढ़ में घिरे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 2 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गयी. लोगों को 538 राहत शिविरों में ठहराया गया है. अलग-अलग इलाकों में 117 राहत वितरण केंद्र बनाये गये हैं. इन केंद्रों के जरिये लोगों तक राहत सामग्री पहुंचायी जा रही है.
कोपिली नदी अभी भी खतरे के निशान से ऊपर
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने यह जानकारी दी है. प्राधिकार ने बताया है कि कोपिली नदी अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. असम में ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों की वजह से हर साल बाढ़ आती है, जिसमें लाखों लोग फंस जाते हैं. काफी संख्या में लोगों की मौत भी हो जाती है.