कल असम के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘असम वैभव’ से नवाजे जायेंगे उद्योगपति रतन टाटा
देश के जाने-माने उद्योगपति रतन नवल टाटा को कल यानी 24 जनवरी को असम सरकार प्रदेश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान असम वैभव से सम्मानित करेगी. 18 और लोगों को किया जायेगा सम्मानित. जानें पूरी डिटेल...
गुवाहाटी: टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा को कल यानी 24 जनवरी 2022 को असम सरकार असम के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘असम वैभव’ (Asom Baibhav) सम्मान प्रदान करेगी. गुवाहाटी में आयोजित समारोह में प्रदेश के राज्यपाल प्रो जगदीश मुखी के अलावा असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्व सरमा भी मौजूद रहेंगे. असम सरकार की ओर से रविवार को यह जानकारी दी गयी है.
दिसंबर में हुई थी पुरस्कारों की घोषणा
देश के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा को दिसंबर 2021 में ही यह पुरस्कार देने की घोषणा हिमंता विस्व सरमा की सरकार ने कर दी थी. सोमवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 6 महिला समेत 19 लोगों को तीन नागरिक सम्मान से नवाजा जायेगा. दिसंबर में हिमंता सरकार ने ‘असम वैभव’, ‘असम सौरभ’ और ‘असम गौरव’ सम्मान की शुरुआत करने का ऐलान किया था.
बॉक्सर लवलीना को असम सौरभ सम्मान
सीएम हिमंता विस्व सरमा ने कहा था कि असम सरकार ने अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाले समाज के अलग-अलग क्षेत्र के लोगों को यह सम्मान प्रदान करेगी. पहली बार इन तीन श्रेणियों में 19 लोगों को पुरस्कृत करने की घोषणा सीएम ने की थी. ओलिंपिक में पदक जीतने वाली बॉक्सर लवलीना बोरगोहाईं को असम सौरभ सम्मान देने की बात हिमंता विस्व सरमा ने कही थी.
Assam Government will confer the highest civilian award of the state, 'Asom Baibhav' to industrialist Ratan Tata on January 24 in Guwahati. Assam Governor Prof Jagdish Mukhi, Chief Minister Dr Himanta Biswa Sarma will present at the ceremony.
(file photo) pic.twitter.com/FqKBKSGJ8B
— ANI (@ANI) January 23, 2022
इन 5 लोगों को मिलेगा असम सौरभ सम्मान
असम सौरभ सम्मान पाने वालों के नाम प्रो कमलेंदु देब क्रोड़ी, डॉ लक्ष्मणन एस, प्रो दीपक चंद जैन, नील पवन बरुआ और लवलीना बोरगोहाईं हैं.
Also Read: रतन टाटा को असम सरकार ने दिया असम वैभव सम्मान, 5 लोगों को असम सौरभ, 13 को असम गौरव अवार्ड
इन 13 लोगों को मिलेगा असम गौरव सम्मान
असम सरकार पहली बार 13 लोगों को असम गौरव सम्मान देगी. जिन लोगों को इस सम्मान से नवाजा जायेगा, उनके नाम मुनिंद्र नाथ नगाते, मनोज कुमार बसुमतारी, हेमप्रभा चुटिया, धरनीधर बोरो, डॉ बसंत हजारिका, खोरसिंग तेरांग, श्रीमती नमिता कलिता, कौशिक बरुआ, बॉबी हजारिका, आकाश ज्योति गोगोई, बोरनिता मोमिन, कल्पना बोरो और डॉ आसिफ इकबाल हैं.
असम गौरव सम्मान पाने वाले लोगों का परिचय
मुनिंद्र नाथ नगाते स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक हैं, जबकि मनोज कुमार बसुमतारी शुकर पालक और उद्योगपति हैं. हेमोप्रभा चुटिया बुनकर हैं, तो धरनीधर बोरो रिटायर्ड डीसीएफ और डॉ बसंत हजारिका जीएमसीएच में प्रोफेसर हैं. पर्वतारोही खोरसिंग तेरांग, एएनएम नमिता कलिता, कृषि निर्यातक कौशिक बरुआ, महिला उद्यमी बॉबी हजारिका, पोल्ट्री फार्मर-सह-उद्यमी आकाश ज्योति गोगोई, आशा की बोरनिता मोमिन, आंगनबाड़ी सेविका कल्पना बोरो और स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ आसिफ इकबाल को असम गौरव सम्मान के लिए चुना गया है.
Posted By: Mithilesh Jha