14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असम ‘‘जिहादी” गतिविधियों का अड्डा, मदरसे के टूटने के बाद सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कही ये बात

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मोरीगांव में आज आपदा प्रबंधन अधिनियम और UAPA अधिनियम के तहत जमीउल हुडा मदरसे को तोड़ दिया गया. इस मदरसे में 43 छात्र पढ़ रहे थे, अब अलग-अलग स्कूलों में दाखिल हैं.

असम ‘‘जिहादी” गतिविधियों का अड्डा बन रहा है. यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कही है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में आतंकवादी संगठन अंसारुल इस्लाम के पांच ‘मॉड्यूल’ का पर्दाफाश हुआ. यह संदेह से परे साबित हो चुका है कि असम इस्लामी कट्टरपंथियों का अड्डा बनता जा रहा है. जब आप 5 मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हैं और अन्य 5 बांग्लादेशी नागरिकों के ठिकाने का पता नहीं चलता है, तो आप गंभीरता की कल्पना कर सकते हैं.

असम पहले ही BSF के अधिकार क्षेत्र के विस्तार का स्वागत

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि अंसारुल्ला बांग्ला टीम (ABT) से जुड़े छह सदस्यों को इस साल मार्च में बारपेटा से गिरफ़्तार किया है. इस टीम का सरगना एक बांग्लादेशी नागरिक था जो अवैध रूप से भारत आया था. उन्होंने कहा कि असम पहले ही BSF के अधिकार क्षेत्र के विस्तार का स्वागत कर चुका है. हम BSF को हरसंभव सहयोग की पेशकश कर रहे हैं. हम हमेशा केंद्र सरकार की एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.


मदरसे में 43 छात्र पढ़ रहे थे

आगे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मोरीगांव में आज आपदा प्रबंधन अधिनियम और UAPA अधिनियम के तहत जमीउल हुडा मदरसे को तोड़ दिया गया. इस मदरसे में 43 छात्र पढ़ रहे थे, अब अलग-अलग स्कूलों में दाखिल हैं. असम के बाहर के इमामों का मुस्लिम युवकों को निजी मदरसों में पढ़ाना चिंताजनक है.


जिहादी गतिविधि आतंकवादी या उग्रवाद गतिविधियों से बहुत अलग

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिहादी गतिविधि आतंकवादी या उग्रवाद गतिविधियों से बहुत अलग है. यह कई वर्षों तक बरगलाने के साथ शुरू होती है, इसके बाद इस्लामी कट्टरवाद को बढ़ावा देने में सक्रिय भागीदारी होती है, और अंत में विध्वंसक गतिविधियों की तरफ जाती है. राज्य में 2016-17 में “अवैध रूप से प्रवेश करने वाले” बांग्लादेशी नागरिकों ने कोविड-19 महामारी के दौरान कई प्रशिक्षण शिविरों का संचालन किया. उन्होंने कहा कि इनमें से केवल एक बांग्लादेशी को अब तक गिरफ्तार किया गया है, और मैं लोगों से अपील करता हूं कि राज्य के बाहर का कोई भी मदरसे में शिक्षक या इमाम बन जाए तो उसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दें.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें