Assam Assembly Election 2021 Latest Updates असम में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में सियासी गतिविधियां तेज हो गयी है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पक्ष में प्रचार करने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को असम पहुंचे. जहां उन्होंने नहरकटिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस महात्मा गांधी के बजाए जिन्ना के पदचिह्नों पर चल रही है और वह देश को तबाह कर देगी.
#WATCH | Rahul Gandhi is not walking the path of (Mahatma) Gandhi, he is walking the path of Jinnah and Jinnah’s path will neither be accepted by the people of Assam, nor by people of India: Madhya Pradesh CM & BJP leader Shivraj Singh Chouhan in Naharkatia, Assam pic.twitter.com/WED5meokjg
— ANI (@ANI) March 15, 2021
जनसभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी महात्मा गांधी जी के रास्ते पर नहीं चल रहे हैं, बल्कि वे जिन्ना के रास्ते पर चल रहे हैं. जिन्ना का रास्ता न तो असम की जनता स्वीकार करेगी और हिन्दुस्तान की जनता स्वीकार करेगी.
शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस आजादी के बाद से पूर्वोत्तर राज्यों में विकास कार्य करने में असफल रही है. उन्होंने विपक्षी दल के असम में एआईयूडीएफ, पश्चिम बंगाल में आईएसएफ और केरल में आईयूएमएल के साथ गठबंधन का जिक्र करते हुए आरोप लगाया और कहा कांग्रेस महात्मा गांधी के पदचिह्नों पर नहीं चल रही. कांग्रेस और राहुल जिन्ना के नक्शे कदमों पर चल रहे हैं और जिन्ना के कदम असम और भारत को तबाह कर देंगे.
कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि कांग्रेस ने असम को घुसपैठिए, खूनखराबा, हिंसा और आतंकवाद दिया. भाजपा सरकार ने विदेशी घुसपैठ को रोक दिया है. कांग्रेस ने असम को हिंसा की आग में झोंका और भाजपा ने शांति और स्थिरता प्रदान की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा के नेतृत्व में कांग्रेस इतिहास बन जाएगी. इस चुनावी रैली में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद थे. नहरकटिया में 27 मार्च को विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान होगा. शिवराज सिंह चौहान यहां भाजपा उम्मीदवार तरंगा गोगोई के लिए प्रचार कर रहे थे.
Also Read: Beijing Sandstorm : चीन में धूल भरी आंधी का कहर, यलो अलर्ट का एलान, उड़ानें रद्दUpload By Samir Kumar