असम-मेघालय सीमा पर विवादित स्थल पर भारी सुरक्षाबल तैनात, यात्रा पर भी लगी रोक
असम-मेघालय सीमा के साथ पश्चिमी कार्बी आंगलोंग जिले में एक विवादित स्थान पर मंगलवार तड़के हुई हिंसा में एक वनरक्षक सहित छह लोगों की मौत हो गई थी. झड़प उस समय हुई जब अवैध रूप से काटी गई लकड़ियों से लदे एक ट्रक को असम के वनकर्मियों द्वारा रोका गया.
असम और मेघालय के बीच रविवार को लगातार छठे दिन यात्रा पाबंदी होने के साथ ही दोनों राज्यों की सीमा पर विवादित इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात है और निषेधाज्ञा आदेश अब भी लागू है. असम-मेघालय सीमा पर विवादित इलाके में हिंसा में छह लोगों की मौत हो गयी थी. इस बीच, असम पुलिस ने एक परामर्श जारी कर लोगों से मंगलवार को हुई घटना के बाद पड़ोसी राज्य की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है.
एक वनरक्षक सहित 6 की हुई थी मौत
बता दें कि असम-मेघालय सीमा के साथ पश्चिमी कार्बी आंगलोंग जिले में एक विवादित स्थान पर मंगलवार तड़के हुई हिंसा में एक वनरक्षक सहित छह लोगों की मौत हो गई थी. झड़प उस समय हुई जब अवैध रूप से काटी गई लकड़ियों से लदे एक ट्रक को असम के वनकर्मियों द्वारा रोका गया. यह भी बता दें कि असम और मेघालय के बीच 884.9 किलोमीटर लंबी अंतर-राज्यीय सीमा से सटे 12 क्षेत्रों में लंबे समय से विवाद है और जिस स्थान पर हिंसा हुई वह उन क्षेत्रों में से एक है.
मेघालय के 7 जिलों में इंटरनेट सेवा ठप
समाचार एजेंसी पीटीआई- भाषा की मानें, तो दूसरी तरफ मेघालय ने प्रदेश के सात प्रभावित जिलों में इंटरनेट सेवा पर रोक शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे से अगले 48 घंटे के लिए बढ़ा दी है. मेघालय के प्रभावित जिलों में कानून-व्यवस्था की स्थिति हालांकि धीरे-धीरे सामान्य हो रही है, शिलांग में दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुल रहे हैं और सड़कों पर यातायात दिखाई दे रहा है.
असम से मेघायल की यात्रा पर लगी रोक
असम पुलिस ने मेघालय की यात्रा पर रोक लगा रखी है. पुलिस के अनुसार बताया जा रहा है कि मेघालय में अब भी स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण नहीं है. असम के लोगों या वाहनों पर हमले हो सकते हैं, इसलिए हम लोगों से राज्य की यात्रा न करने के लिए कह रहे हैं. अगर किसी को जाना ही है तो हम उनसे मेघालय के पंजीकरण वाले वाहनों से जाने के लिए कहते हैं.
मेघालय में भारी आक्रोश
इस हिंसा के बाद से मेघालय में भारी आक्रोश है. इस हिंसा के विरोध में मेघालय के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा सहित अन्य लोगों का पुतले फूंके.