Assam PFI News: प्रतिबंधित संगठन PFI पर फिर बड़ी कार्रवाई, असम के कामरूप से 3 गिरफ्तार

असम पुलिस ने पीएफआई संगठन के राज्य इकाई के मुखिया समेत सचिव और कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था. इनमें अमीनुल हक, अब्दुल रज्जाक, रफीकुल इस्लाम समेत कई बड़े नेता और कार्यकर्ता का नाम शामिल था.

By Piyush Pandey | October 21, 2022 12:04 PM
an image

प्रतिबंधित संगठन पीएफआई को असम पुलिस ने एक और झटका दिया. असम के कामरूप जिले के नगरबेरा इलाके से शुक्रवार को पीएफआई के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं संगठन से जुड़े एक अन्य व्यक्ती को पुलिस ने पूछाताछ के लिए हिरासत में लिया है. इसकी जानकारी कामरूप जिले के पुलिस अधीक्षक हितेश रे ने समाचार एजेंसी एएनआई को दी.


असम पुलिस ने संगठन के कई नेताओं को किया गिरफ्तार

इससे पहले असम पुलिस ने पीएफआई संगठन के राज्य इकाई के मुखिया समेत सचिव और कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था. इनमें अमीनुल हक, अब्दुल रज्जाक, रफीकुल इस्लाम समेत कई बड़े नेता और कार्यकर्ता का नाम शामिल था. असम पुलिस ने इनकी सभी की गिरफ्तार असम के विभिन्न जिलों में छापेमारी के बाद की थी.

महाराष्ट्र में पीएफआई  के चार सदस्य गिरफ्तार

गौरतलब है गुरुवार को महाराष्ट्र में पीएफआई के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई थी. इस कार्रवाई के दौरान महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते यानी एटीएस ने पीएफआई के चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था. इनमें से एक पीएफआई राज्य विस्तार समिति का सदस्य, एक सचिव और दो कार्यकर्ता शामिल थे. एटीएस ने यह कार्रवाई मुंबई से लगभग 50 किलोमीटर दूर पनवेल में की गई थी.

महाराष्ट्र से पीएफआई के 25 कार्यकर्ता गिरफ्तार

पीएफआई के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए महाराष्ट्र पुलिस ने भी अभियान तेज कर दिया है. बीते दिनों महाराष्ट्र पुलिस ने पीएफआई के करीब 25 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था. इस कार्रवाई को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया को बताया था कि पीएफआई की कार्रवाई में कई ऐसे दस्तावेज मिले हैं. जो यह बताता है कि संगठन द्वारा देश विरोधी कार्य किए जा रहे थे. उन्होंने कहा, यह कार्रवाई कानून के अनुरूप किए जा रहे है.

Also Read: PFI Banned: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, पीएफआई पर बैन का नहीं किया जा सकता समर्थन
केंद्र सरकार ने पीएफआई पर लगाया प्रतिबंध

केंद्र सरकार ने बीते महीने पीएफआई और उससे जुड़े संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया था. पीएफआई पर आतंकियों के सहयोग करने और देश में नफरत का माहौल समेत कई आरोप हैं. जांच एजेंसियों ने बीते महीने देशभर में छापेमारी की थी. इस दौरान जांच एजेंसियों ने करीब 250 पीएफआई के नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था.

Exit mobile version