Assam: आतंकी मॉड्यूल के खिलाफ असम पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. असम पुलिस ने नलबाड़ी और तामुलपुर जिसे से एक्यूआईएस (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) से जुड़े 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि गिरफ्तार किए गए इन सभी लोगों के एक्यूआईएस और एबीटी जैसे आतंकी संगठन से संबंध होने के सबूत मिले हैं.
असम पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि आतंकी मॉड्यूल के खिलाफ जांच जारी है. एसपी नलबाड़ी, पीके नाथू ने बताया कि कुछ और लोग फिलहाल पुलिस के रडार पर है. बताया जा रहा है कि असम पुलिस एक्यूआईएस और एबीटी से जुड़े 38 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
Assam| Police arrested 4 persons linked with AQIS & Ansarullah Bangla Team from Assam's Nalbari & Tamulpur dist. Investigation is on, few other people are currently under police radar: SP Nalbari, PK Nath
Assam police has already arrested 38 persons linked with AQIS/ABT pic.twitter.com/HQhfnRUtM7
— ANI (@ANI) October 17, 2022
इससे पहले, सितंबर महीने के मध्य में असम पुलिस ने दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. इन दोनों की गिरफ्तारी मोरीगांव से हुई थी. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों संदिग्ध आतंकवादियों मुसादिक हुसैन और इकरामुल इस्लाम के संबंध आतंकी संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) से होने के सबूत मिले हैं.
बता दें कि बीते कुछ दिनों में कई आतंकियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सभी के एबीटी और अलकायदा से संबंध सामने आए थे. इसके अलावा, इन सभी आतंकियों का क्षेत्रीय मदरसों से भी लिंक मिला था. मदरसों के जरिए ये आतंकी संगठनों के लिए पैसे जुटाने और युवाओं की भर्ती करने का काम करते थे. आतंकियों का मदरसा लिंक सामने आने के बाद से इन मदरसों को भी गिराए जाने की कार्रवाई जारी है.