Assam: आतंकी मॉड्यूल के खिलाफ असम पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, AQIS और ABT से जुड़े 4 लोग गिरफ्तार

Assam: असम पुलिस ने एक्यूआईएस और एबीटी से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि असम पुलिस एक्यूआईएस और एबीटी से जुड़े 38 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

By Samir Kumar | October 17, 2022 6:35 PM

Assam: आतंकी मॉड्यूल के खिलाफ असम पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. असम पुलिस ने नलबाड़ी और तामुलपुर जिसे से एक्यूआईएस (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) से जुड़े 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि गिरफ्तार किए गए इन सभी लोगों के एक्यूआईएस और एबीटी जैसे आतंकी संगठन से संबंध होने के सबूत मिले हैं.

एक्यूआईएस और एबीटी से जुड़े 38 लोग पहले ही गिरफ्तार

असम पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि आतंकी मॉड्यूल के खिलाफ जांच जारी है. एसपी नलबाड़ी, पीके नाथू ने बताया कि कुछ और लोग फिलहाल पुलिस के रडार पर है. बताया जा रहा है कि असम पुलिस एक्यूआईएस और एबीटी से जुड़े 38 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.


सितंबर में हुई थी दो आतंकियों की गिरफ्तारी

इससे पहले, सितंबर महीने के मध्य में असम पुलिस ने दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. इन दोनों की गिरफ्तारी मोरीगांव से हुई थी. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों संदिग्ध आतंकवादियों मुसादिक हुसैन और इकरामुल इस्लाम के संबंध आतंकी संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) से होने के सबूत मिले हैं.

क्षेत्रीय मदरसों से भी मिला था आतंकियों का लिंक

बता दें कि बीते कुछ दिनों में कई आतंकियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सभी के एबीटी और अलकायदा से संबंध सामने आए थे. इसके अलावा, इन सभी आतंकियों का क्षेत्रीय मदरसों से भी लिंक मिला था. मदरसों के जरिए ये आतंकी संगठनों के लिए पैसे जुटाने और युवाओं की भर्ती करने का काम करते थे. आतंकियों का मदरसा लिंक सामने आने के बाद से इन मदरसों को भी गिराए जाने की कार्रवाई जारी है.

Also Read: Money Laundering Case: ED की बड़ी कार्रवाई, TRS सांसद और उनके परिवार से जुड़ी 80.65 करोड़ की संपत्ति जब्त

Next Article

Exit mobile version