Assam Global Terror: असम पुलिस ने चार जिलों में कार्रवाई करके कम से कम 11 लोगों को हिरासत में लिया है. इन सभी लोगों को मोरीगांव (Morigaon), बरपेटा (Barpeta), गुवाहाटी (Guwahati) और ग्वालपाड़ा (Goalpara) जिलों से गिरफ्तार किया गया है. इनके तार अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन अलकायदा (Al-Qaeda in the Indian Subcontinent) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (Ansarullah Bangla Team) से जुड़े बताये जा रहे हैं.
असम पुलिस (Assam Police) ने बताया है कि हिरासत में लिये गये 11 लोग इस्लामी कट्टरवाद से जुड़े हैं. इनके तार वैश्विक आतंकवादी संगठनों अलकायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) से जुड़े हुए हैं. पुलिस इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.
Also Read: Assam News : असम में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में उल्फा का एक आतंकी ढेर
पुलिस ने बताया है कि साहारियागांव और मोरीगांव स्थित जमीउल हुदा मदरसा बिल्डिंग (Jamiul Huda Madrassa Building, Sahariagaon, Morigaon) को बंद करके इन्हें सील कर दिया गया है. पुलिस को शक है कि इन मदरसों का इस्तेमाल आतंकवादियों को शरण देने के लिए किया जाता रहा होगा.
हिरासत में लिये गये संदिग्ध आतंकवादियों के पास से कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और आपत्तिजनक साहित्य बरामद किये गये हैं. संदिग्ध आतंकवादियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ ही ऑपरेशन भी जारी है, ताकि इनके नेटवर्क का खुलासा हो सके.
We got info about a man named Mustafa who runs a madrassa in Moriabari associated with anti-national activities. He's linked with financing of Ansarullah Bangla Team related to Al-Qaeda in the sub-continent. Case registered under various sections of UAPA: Aparna N, SP, Morigaon pic.twitter.com/WiomTD2tJ9
— ANI (@ANI) July 28, 2022
मोरीगांव की पुलिस अधीक्षक अपर्णा एन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मुस्तफा नाम का व्यक्ति मोरियाबाड़ी में एक मदरसा चलाता है. साथ ही यह भी पता चला कि वह राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त है. वह अलकायदा इन द सब-कॉन्टिनेंट से जुड़े अंसारुल्लाह बांग्ला टीम को वित्तीय मदद करता है. उसके खिलाफ यूएपीए की अलग-अलग धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी.
एसपी अपर्णा ने बताया कि एक कार्यकर्ता को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरी गिरफ्तारी बरपेटा से हुई. ये लोग राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में तो लिप्त थे ही, आतंकवादियों की फंडिंग में भी मदद करते थे. इसलिए मुस्तफा को गिरफ्तार कर लिया गया. आगे की जांच की जा रही है. उनके बैंक अकाउंट का विश्लेषण किया जा रहा है.
उधर, असम के पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने कहा है कि लंबे समय तक चले सर्विलांस का यह नतीजा है. असम पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां लंबे अरसे से इन संदिग्ध तत्वों पर नजर रख रही थी.
Assam Police detained 11 persons from Morigaon, Barpeta, Guwahati & Goalpara districts. They are connected to Islamic fundamentalism having linkages with global terror outfits Al-Qaeda in the Indian Subcontinent (AQIS) and Ansarullah Bangla Team (ABT). Further action being taken.
— ANI (@ANI) July 28, 2022