14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Assam Global Terror: असम के चार जिलों से 11 संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार, अलकायदा से जुड़े हैं तार

Assam Global Terror: हिरासत में लिये गये 11 लोग इस्लामी कट्टरवाद से जुड़े हैं. इनके तार वैश्विक आतंकवादी संगठनों अलकायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) से जुड़े हुए हैं. पुलिस इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.

Assam Global Terror: असम पुलिस ने चार जिलों में कार्रवाई करके कम से कम 11 लोगों को हिरासत में लिया है. इन सभी लोगों को मोरीगांव (Morigaon), बरपेटा (Barpeta), गुवाहाटी (Guwahati) और ग्वालपाड़ा (Goalpara) जिलों से गिरफ्तार किया गया है. इनके तार अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन अलकायदा (Al-Qaeda in the Indian Subcontinent) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (Ansarullah Bangla Team) से जुड़े बताये जा रहे हैं.

इस्लामी कट्टरपंथ से जुड़े हैं 11 संदिग्ध आतंकी

असम पुलिस (Assam Police) ने बताया है कि हिरासत में लिये गये 11 लोग इस्लामी कट्टरवाद से जुड़े हैं. इनके तार वैश्विक आतंकवादी संगठनों अलकायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) से जुड़े हुए हैं. पुलिस इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.

Also Read: Assam News : असम में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में उल्फा का एक आतंकी ढेर
दो मदरसों को पुलिस ने किया सील

पुलिस ने बताया है कि साहारियागांव और मोरीगांव स्थित जमीउल हुदा मदरसा बिल्डिंग (Jamiul Huda Madrassa ‌Building, Sahariagaon, Morigaon) को बंद करके इन्हें सील कर दिया गया है. पुलिस को शक है कि इन मदरसों का इस्तेमाल आतंकवादियों को शरण देने के लिए किया जाता रहा होगा.

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आपत्तिजनक साहित्य बरामद

हिरासत में लिये गये संदिग्ध आतंकवादियों के पास से कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और आपत्तिजनक साहित्य बरामद किये गये हैं. संदिग्ध आतंकवादियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ ही ऑपरेशन भी जारी है, ताकि इनके नेटवर्क का खुलासा हो सके.


आतंकवादी संगठन की वित्तीय मदद करता था मुस्तफा

मोरीगांव की पुलिस अधीक्षक अपर्णा एन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मुस्तफा नाम का व्यक्ति मोरियाबाड़ी में एक मदरसा चलाता है. साथ ही यह भी पता चला कि वह राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त है. वह अलकायदा इन द सब-कॉन्टिनेंट से जुड़े अंसारुल्लाह बांग्ला टीम को वित्तीय मदद करता है. उसके खिलाफ यूएपीए की अलग-अलग धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी.

बैंक अकाउंट का किया जा रहा है विश्लेषण

एसपी अपर्णा ने बताया कि एक कार्यकर्ता को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरी गिरफ्तारी बरपेटा से हुई. ये लोग राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में तो लिप्त थे ही, आतंकवादियों की फंडिंग में भी मदद करते थे. इसलिए मुस्तफा को गिरफ्तार कर लिया गया. आगे की जांच की जा रही है. उनके बैंक अकाउंट का विश्लेषण किया जा रहा है.

उधर, असम के पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने कहा है कि लंबे समय तक चले सर्विलांस का यह नतीजा है. असम पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां लंबे अरसे से इन संदिग्ध तत्वों पर नजर रख रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें