गुवाहाटी : असम पुलिस भर्ती परीक्षा के पर्चा लीक मामले में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लंबी पूछताछ के बाद पुलिस अधीक्षक कुमार संजीत कृष्णा को गुरुवार को हिरासत में ले लिया गया. कृष्णा राज्य के मुख्य सचिव के भाई हैं.
एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि संजीत कृष्णा पूर्वाह्र लगभग 11 बजे उलुबरी क्षेत्र में राज्य पुलिस मुख्यालय पहुंचे और असम पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने उनसे कई घंटे पूछताछ की.
उन्होंने बताया कि शाम लगभग छह बजे अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के अधिकारी उन्हें अपने मुख्यालय ले गये, जो उसी क्षेत्र में असम पुलिस मुख्य कार्यालय से लगभग 200 मीटर दूर है.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ”उन्हें हिरासत में ले लिया गया. अब उन्हें चिकित्सा जांच के लिए ले जाया गया है.” वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से सोमवार और मंगलवार को कई घंटों तक पूछताछ की गयी थी.
अधिकारी ने बताया कि कृष्णा करीमगंज जिले के पुलिस अधीक्षक थे, जहां अन्य आरोपितों की मौजूदगी में उनके आवास पर उनके इशारे पर प्रश्नपत्र कथित तौर पर लीक किया गया था. इनमें से कुछ आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.