Loading election data...

Assembly By Poll Result: उपचुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन ने मारी बाजी, हिमाचल में बची सुक्खू की साख, देखें सभी 13 सीटों का हाल

Assembly By Poll Result: देश के 7 राज्यों की 13 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन ने बाजी मार ली है. जबकि बीजेपी को केवल दो सीटों से संतोष करना पड़ा.

By ArbindKumar Mishra | July 13, 2024 5:30 PM
an image

Assembly By Poll Result: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन को शानदार जीत मिली है, तो बीजेपी को केवल दो सीट से संतोष करना पड़ा, जबकि बिहार के रुपौली सीट से निर्दलीय उम्मीदवार ने बाजी मार ली. 13 सीटों में ‘इंडिया’ गठबंधन को 10 में जीत मिली है. विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को पंजाब की एक, हिमाचल प्रदेश की तीन, उत्तराखंड की दो, पश्चिम बंगाल की चार, मध्य प्रदेश, बिहार और तमिलनाडु की एक-एक सीट पर मतदान हुआ था. ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), तृणमूल कांग्रेस और द्रमुक ने उपचुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे थे.

पश्चिम बंगाल में ममता की पार्टी का राज

पश्चिम बंगाल की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने अपना दबदबा कायम रखा. ममता की पार्टी ने सभी चार सीटें जीत ली हैं. रायगंज से कृष्णा कल्याणी को जीत मिली, तो रणघाट दक्षिण से मुकुट मणि अधिकारी ने चुनाव जीत लिया. बगदा सीट से टीएमसी उम्मीदवार मधुपर्णा ठाकुर को जीत मिली और मानिकटोला से सुप्ति पांडे को भी जीत मिली. उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज में कल्याणी ने भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मानस कुमार घोष पर 50,077 मतों के अंतर से जीत हासिल की. कल्याणी को 86,479 मत मिले जबकि घोष को 36,402 वोट मिले. तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य एवं मतुआ नेता ममताबाला ठाकुर की बेटी मधुपर्णा ठाकुर ने उत्तर 24 परगना जिले की बगदाह विधानसभा सीट पर भाजपा के अपने प्रतिद्वंद्वी बिनय कुमार बिश्वास को 33,455 मतों के अंतर से हराया. मधुपर्णा ठाकुर को 1,07,706, जबकि बिश्वास को 74,251 वोट मिले. उत्तर 24 परगना के राणाघाट दक्षिण में तृणमूल कांग्रेस के मुकुट मणि अधिकारी ने भाजपा उम्मीदवार मनोज कुमार बिश्वास को 39,048 मतों से हराया. अधिकारी को 1,13,533 मत जबकि बिश्वास को 74,485 वोट मिले.

बिहार के रुपौली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने बाजी मारी

बिहार के पूर्णिया जिले में रुपौली विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने बाजी मार ली है. उन्होंने सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के कलाधर प्रसाद मंडल को 8246 मतों के अंतर से हराया. शंकर सिंह को कुल 68070 वोट मिले.

हिमाचल प्रदेश का हाल

हिमाचल प्रदेश में तीन सीटों पर उपचुनाव कराए गए थे. जिसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुआई में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया और दो सीटों पर शानदार जीत दर्ज की. जबकि बीजेपी केवल हमीरपुर सीट जीतने में कामयाब रही. यहां से आशीष शर्मा ने जीत दर्ज की. जबकि नालागढ़ सीट से कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा और देहरा से कमलेश ठाकुर ने शानदार जीत दर्ज की. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी एवं कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर ने देहरा विधानसभा सीट पर भाजपा के होशियार सिंह को 9,399 मतों से हराया. नालागढ़ में कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा ने भाजपा के केएल ठाकुर को 25,618 मतों से हराया. हमीरपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार आशीष शर्मा को 27,041 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के पुष्पिंदर वर्मा को 25,470 वोट मिले.

पंजाब में AAP का दबदबा कायम

पंजाब में, सत्तारूढ़ ‘आप’ के मोहिंदर भगत ने जालंधर पश्चिम सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुरल को 37,325 मतों के अंतर से हराया. अंगुरल के मार्च में ‘आप’ विधायक के रूप में इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस सीट पर बड़ी बढ़त के साथ मिली जीत से पता चलता है कि राज्य के लोग उनकी सरकार के काम से बहुत खुश हैं.

तमिलनाडु में द्रमुक उम्मीदवार की जीत

तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अन्नियूर शिवा ने विक्रवांडी विधानसभा सीट पर पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के अंबुमणि सी को 67,757 वोटों से पराजित किया.

उत्तराखंड में कांग्रेस का क्लीन स्वीप

उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला ने बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पूर्व मंत्री एवं विधायक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजेंद्र सिंह भंडारी को 5,224 मतों से हराया. बुटोला को 28,161 वोट जबकि भंडारी को 22,937 वोट मिले. वहीं, मंगलौर सीट के उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार काजी निजामुद्दीन ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के करतार सिंह भड़ाना को 422 मतों के अंतर से हराया.

मध्य प्रदेश में बीजेपी का जलवा बरकरार

मध्य प्रदेश में बीजेपी का जलवा बरकरार है. अमरवाड़ा सीट पर बीजेपी के कमलेश प्रताप शाही ने कांग्रेस के धीरन शाह इनवती को हरा दिया है. कमलेश प्रताप ने कांग्रेस के धीरन को 3027 मतों से हराया.

Exit mobile version