Assembly By Poll Result: उत्तराखंड की मंगलौर सीट में कांग्रेस के काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को मिली जीत

Assembly By Poll Result LIVE: देश के सात राज्यों में हुए उपचुनाव के परिणाम आने लगे हैं. जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने जीत दर्ज की है. पश्चिम बंगाल की चारो सीट पर टीएमसी ने जीत दर्ज की है. जानें अन्य सीटों का हाल

By Amitabh Kumar | July 13, 2024 6:23 PM
an image

लाइव अपडेट

उपचुनाव में टीएमसी की शानदार जीत को सीएम ममता ने 21 जुलाई को किया समर्पित

पश्चिम बंगाल में उपचुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, चार में से तीन सीट भाजपा की थी जो अब तृणमूल ने जीती है. यह जीत जनता की जीत है और मैं जनता को धन्यवाद करती हूं, इस जीत को हम 21 जुलाई को समर्पित करेंगे.

उत्तराखंड की मंगलौर सीट में कांग्रेस के काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को मिली जीत

उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के काजी मोहम्मद निजामुद्दीन जीते, भाजपा के करतार सिंह भड़ाना को 422 मतों के अंतर से हराया.

तमिलनाडु उपचुनाव द्रमुक उम्मीदवार ने 67757 वोटों से जीत दर्ज की

तमिलनाडु उपचुनाव में द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के उम्मीदवार अन्नियुर शिवा ने विक्रवांडी विधानसभा सीट पर 67,757 वोटों से जीत दर्ज की.

पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने किया क्लीन स्वीप

विधानसभा उपचुनाव में पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने सभी चार सीटों पर जीत दर्ज की है. रायगंज से कल्याणी कृष्णा की जीत हुई है. रणघाट दक्षिण से टीएमसी उम्मीदवार मुकुट मणि अधिकारी ने चुनाव जीत लिया है जबकि बगदा सीट से टीएमसी की मधुपर्णा ठाकुर ने चुनाव जीत लिया है. मानिकटोला से भी टीएमसी उम्मीदवार सुप्ति पांडे अगे चल रही हैं.

बद्रीनाथ सीट से जीत दर्ज कर क्या बोले कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह

उत्तराखंड के बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला ने चुनाव जीत लिया है. जीत के बाद उन्होंने कहा, मैं बद्रीनाथ के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. इसका श्रेय उन सभी को जाता है जिन्होंने न्याय की इस लड़ाई में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मेरा साथ दिया.

बद्रीनाथ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार की जीत, बीजेपी के राजेंद्र भंडारी की करारी हार

उत्तराखंड के बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला ने चुनाव जीत लिया है. जबकि यहां से बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र सिंह भंडारी की करारी हार हुई है.

विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस 2, बीजेपी एक, टीएमसी 3 और AAP ने एक सीट पर किया कब्जा

विधानसभा उपचुनाव: 13 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने अब तक दो सीटें जीत ली हैं. जबकि 2 पर आगे चल रही है. टीएमसी ने 3 सीटें जीतीं, 1 सीट पर आगे चल रही है. वहीं पंजाब में AAP ने जालंधर पश्चिम सीट जीत ली है. बीजेपी ने एक सीट जीती है, जबकि 1 सीट पर आगे चल रही है. डीएमके एक सीट पर आगे चल रही है. बिहार की रूपौली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जीत दर्ज कर ली है.

विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस 2, बीजेपी एक, टीएमसी 3 और AAP ने एक सीट पर किया कब्जा

विधानसभा उपचुनाव: 13 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने अब तक दो सीटें जीत ली हैं. जबकि 2 पर आगे चल रही है. टीएमसी ने 3 सीटें जीतीं, 1 सीट पर आगे चल रही है. वहीं पंजाब में AAP ने जालंधर पश्चिम सीट जीत ली है. बीजेपी ने एक सीट जीती है, जबकि 1 सीट पर आगे चल रही है. डीएमके एक सीट पर आगे चल रही है. बिहार की रूपौली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जीत दर्ज कर ली है.

अमरवाड़ा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार आगे

मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर बीजेपी की वापसी हो गई है. 19वें राउंड की वोटों की गिनती के बाद बीजेपी के कमलेश प्रताप सिंह 1747 वोटों से आगे चल रहे हैं.

रुपौली विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह जीते

बिहार की रुपौली विधानसभा के उपचुनाव का रिजल्ट आ चुका है. निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने यहां से जीत दर्ज की है.

रुपौली सीट पर निर्दलीय शंकर सिंह आगे

बिहार के रुपौली सीट पर 11 राउंड की गिनती समाप्त हो गई है. निर्दलीय शंकर सिंह 6838 वोट से आगे चल रहे हैं जबकि जदयू दूसरे पर है.

अमरवाड़ा सीट पर हर पल पलट रही बाजी, बीजेपी केवल 713 वोट से आगे

मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर हर राउंड की गिनती के साथ बाजी पलट जा रही है. 18वें राउंड की गिनती समाप्त हो गई है. बीजेपी के कमलेश प्रताप शाह ने कांग्रेस उम्मीदवार धीरन साह पर 713 वोटों की बढ़त हासिल कर ली है.

तीन सीटों पर टीएमसी ने जीत दर्ज की

पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा उपचुनाव में तीन सीटों पर टीएमसी ने जीत दर्ज की है. एक सीट पर आगे चल रही है.

मंगलौर सीट पर कांटे की टक्कर में कांग्रेस ने बीजेपी को हराया

हरिद्वार की मंगलौर सीट पर कांग्रेस ने कांटे की टक्कर में बीजेपी को हराया. केवल 449 वोटों के अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत दर्ज की. कांग्रेस प्रत्याशी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने बीजेपी प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को हरा दिया है.

अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी 2,914 वोट से आगे

मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव की आठवें दौर की मतगणना के बाद कांग्रेस के धीरन शाह इनवती बीजेपी के कमलेश शाह से 2,914 वोटों से आगे हैं.

रायगंज विधानसभा सीट पर TMC उम्मीदवार की हुई जीत

पश्चिम बंगाल की रायगंज विधानसभा सीट पर TMC उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. कृष्णा कल्याणी ने बीजेपी प्रत्याशी को हरा दिया है.

देहरा विधानसभा से सीएम सुक्खू की पत्नी ने दर्ज की जीत

हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा से सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने जीत दर्ज की है.

हमीरपुर से बीजेपी उम्मीदवार की हुई जीत

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. यहां से आशीष शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी को शिकस्त दी.

कांग्रेस 5 सीटों पर आगे, टीएमसी 4 सीटों पर आगे

13 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस 5 सीटों पर आगे चल रही है. टीएमसी 4 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी, डीएमके, आप और जेडीयू एक-एक सीट पर आगे चल रही है.

बीजेपी प्रत्याशी हमीरपुर सीट से आगे

हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की जारी मतगणना में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी सहित कांग्रेस के दो उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि बीजेपी प्रत्याशी हमीरपुर सीट पर आगे है.

रुपौली विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार आगे

बिहार के पूर्णिया जिले में रुपौली विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के बाद वोटों की गिनती जारी है. अभी तक के रुझान के अनुसार, निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह जदयू उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल से आगे निकल गए हैं.

पश्चिम बंगाल में टीएमसी चारो सीट पर आगे

पश्चिम बंगाल में चार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के उम्मीदवार अपने प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त बनाए हुए हैं. पश्चिम बंगाल की मानिकतला, बगदाह, राणाघाट दक्षिण और रायगंज विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था.

जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट से जीते मोहिंदर भगत

आम आदमी पार्टी (आप) के मोहिंदर भगत ने जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी शीतल अंगुराल को 37,000 से अधिक मतों से हरा दिया है.

मंगलौर और बदरीनाथ सीट पर कांग्रेस आगे

उत्तराखंड की मंगलौर सीट पर 5 राउंड की गिनती पूरी हो गई है. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार काजी मोहम्मद निजामुद्दीन अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी बसपा के उबैदुर्रहमान पर बढ़त बना ली है. वहीं, बदरीनाथ सीट पर कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला ने बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी पर बढ़त हासिल कर ली है.

हमीरपुर सीट पर बीजेपी हुई आगे

हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट पर बीजेपी फिर से आगे हो गई है. 9 राउंड की मतगणना होनी है जिसमें से 5 राउंड के बाद बीजेपी आगे है.

रुपौली में JDU उम्मीदवार को निर्दलीय से मिल रही है कड़ी टक्कर

रुपौली में मुकाबला हुआ रोचक होता नजर आ रहा है. यहां निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह जेडीयू को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. बीमा भारती तीसरे नंबर पर हैं.

हिमाचल प्रदेश उपचुनाव में विधानसभा की तीनों सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार आगे

हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना में मुख्य़मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी सहित कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार बढ़त बनाये हुए हैं.

मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर कांग्रेस ने बनाई बढ़त

मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर अब कांग्रेस उम्मीदवार धीरन साह ने बीजेपी के कमलेश प्रताप शाह पर बढ़त बना ली है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के देवीराम उर्फ देवरावेन भलावी तीसरे स्थान पर नजर आ रही हैं.

जदयू के कलाधर प्रसाद मंडल पांचवें राउंड के बाद भी आगे

बिहार के पूर्णिया जिले में रूपौली विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में जदयू के कलाधर प्रसाद मंडल पांचवें राउंड के बाद भी आगे चल रहे हैं.

जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट से 'आप' प्रत्याशी की हुई जीत

जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट का रिजल्ट आ गया है. यहां उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.

13 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस 5 सीटों पर आगे

विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव के परिणाम आज आएंगे. 13 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस 5 सीटों पर आगे चल रही है, टीएमसी 4 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी , डीएमके, आप और जेडीयू एक-एक सीट पर आगे चल रही है.

13 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस 5 सीटों पर आगे

विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव के परिणाम आज आएंगे. 13 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस 5 सीटों पर आगे चल रही है, टीएमसी 4 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी , डीएमके, आप और जेडीयू एक-एक सीट पर आगे चल रही है.

देहरा में कांग्रेस उम्मीदवार आगे

हिमाचल प्रदेश के देहरा में कांग्रेस उम्मीदवार 21,723 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां बीजेपी के होशियार सिंह 16,694 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

रूपौली विधानसभा सीट से जदयू उम्मीदवार आगे

बिहार के पूर्णिया जिले में रूपौली विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में जदयू के कलाधर प्रसाद मंडल अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह से 2433 मतों से आगे हैं.

जालंधर में 11 राउंड की काउंटिंग के बाद आप उम्मीदार आगे

जालंधर पश्चिम उपचुनाव में 11 राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. मोहिंदर भगत (आप) को 46064 वोट मिले हैं जबकि सुरिंदर कौर ( कांग्रेस) को 14668 वोट मिले हैं.

बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार आगे

उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस के लखपल बुटोला तीसरे राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र सिंह भंडारी से आगे चल रहे हैं.

मुख्यमंत्री सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर देहरा सीट में बीजेपी प्रत्याशी से पीछे

हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी एवं देहरा से कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर बीजेपी उम्मीदवार होशियार सिंह से 557 मतों से पीछे हैं.

विक्रवांडी विधानसभा सीट पर DMK उम्मीदवार आगे

तमिलनाडु की विक्रवांडी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के रिजल्ट आज आएंगे. अब तक की मतगणना में डीएमके उम्मीदवार ने बढ़त बनाई हुई है.

जालंधर पश्चिम सीट पर 'आप' आगे

पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. पांच राउंड के बाद 'आप' के मोहिंदर भगत 23189 वोटों के साथ अपने नजदीकी प्रति​द्वंद्वी कांग्रेस के सुरिंदर कौर से आगे चल रहे हैं.

अमरवाड़ा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार आगे

मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर बीजेपी के कमलेश प्रताप सिंह 2939 वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के धीरन साह सुखराम दूसरे नंबर पर हैं.

बिहार के रुपौली विधानसभा से जदयू प्रत्याशी आगे, बीमा भारती पिछड़ीं

पहले राउंड के बाद बिहार के रुपौली विधानसभा उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी से बीमा भारती पिछड़ गईं हैं.

पश्चिम बंगाल में चारों सीट पर TMC आगे

पश्चिम बंगाल में पहले राउंड की मतगणना के बाद चारों सीट पर TMC के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

बिहार के रुपौली विधानसभा से जदयू प्रत्याशी आगे, बीमा भारती पिछड़ीं

पहले राउंड के बाद बिहार के रुपौली विधानसभा उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी से बीमा भारती पिछड़ गईं हैं.

पश्चिम बंगाल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी

पश्चिम बंगाल में चार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी है. मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हुई.

हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीट पर मतगणना जारी

हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीट पर उपचुनाव के तहत मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे से जारी है. राज्य के नालागढ़, हमीरपुर और देहरा विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को मतदान हुआ था.

तमिलनाडु की विक्रवांडी सीट पर डीएमके आगे

विक्रवांडी विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग जारी है. डीएमके के अन्नियूर शिवा अभी पीएमके उम्मीदवार सी अंबुमणि से आगे चल रहे हैं.

जालंधर पश्चिम सीट पर 'आप' उम्मीदवार मोहिंदर भगत आगे

जालंधर पश्चिम सीट पर 'आप' उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी सुरिंदर कौर पर बढ़त बना ली है. बीजेपी की शीतल अंगुराल लगातार तीसरे स्थान पर चल रही हैं.

बीजेपी उम्मीदवार मनोज कुमार बिस्वास ने मतगणना केंद्र का दौरा किया

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में रानाघाट दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है. बीजेपी उम्मीदवार मनोज कुमार बिस्वास ने मतगणना केंद्र का दौरा किया.

जालंधर पश्चिम सीट से 'आप' आगे

पंजाब की जालंधर पश्चिम उपचुनाव के लिए काउंटिंग जारी है. पहले राउंड की गिनती के बाद आम आदमी पार्टी (आप)उम्मीदवार मोहिंदर भगत कांग्रेस की सुरिंदर कौर से आगे चल रहे हैं.

देहरा सीट से बीजेपी उम्मीदवार आगे

7 राज्यों में फैली 13 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है. हिमाचल प्रदेश के देहरा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार होशियार सिंह शुरुआती रुझानों के अनुसार आगे चल रहे हैं.

रायगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना जारी

रायगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना जारी है. पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में रायगंज डीसीआरसी मतगणना केंद्र का वीडियो सामने आया है.

सात राज्यों में हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू

सात राज्यों में 13 विधानसभा सीटों के लिए 10 जुलाई को हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. पंजाब में जालंधर वेस्ट सीट पर मुख्य मुकाबना 'आप' और कांग्रेस के बीच है. छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा.

सात राज्यों में हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू

सात राज्यों में 13 विधानसभा सीटों के लिए 10 जुलाई को हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. पंजाब में जालंधर वेस्ट सीट पर मुख्य मुकाबना 'आप' और कांग्रेस के बीच है. छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा.

एमपी के अमरवाडा सीट के नतीजे आएंगे

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा स्थित अमरवाड़ा (एसटी) सीट पर उपचुनाव हुए थे. यहां बीजेपी के कमलेश शाह और कांग्रेस के धीरन शाह इनवती के बीच टक्कर है.

बिहार, पंजाब और तमिलनाडु की एक-एक सीट पर हुए उपचुनाव

पंजाब की जालंधर, बिहार की रूपौली, तमिलनाडु की विक्रवंडी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव करवाए गए थे. बिहार के रूपौली से राजद की तरफ से बीमा भारती उम्मीदवार थीं.

उत्तराखंड के मंगलौर में BSP विधायक के निधन के बाद हुआ उपचुनाव

उत्तराखंड की दो सीटों पर उपचुनाव करवाए गए थे- बद्रीनाथ और मंगलौर सीट. मंगलीर सीट पर बीएसपी विधायक के निधन के बाद उपचुनाव हुआ है.

हिमाचल की देहरा सीट से कमलेश ठाकुर मैदान में

हिमाचल प्रदेश की देहरा सीट पर सबकी नजर है. यहां से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर भी मैदान में थीं. प्रदेश में निर्दलीय के इस्तीफा देने और बीजेपी में शामिल होने के बाद उपचुनाव करवाए गए. इनमें देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीटें शामिल हैं.

Exit mobile version