22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Assembly By Poll Result: ‘डेढ़ महीने में दूसरी बार जनता ने बीजेपी को दिया झटका’, पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर कसा तंज

Assembly By Poll Result: देश के 7 राज्यों की 13 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. 'इंडिया' गठबंधन ने 10 सीटों पर बाजी मार ली, तो बीजेपी को केवल दो सीटों पर जीत मिली, वहीं बिहार के रुपौली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने शानदार जीत दर्ज की.

Assembly By Poll Result: उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के बेहतरीन प्रदर्शन से उत्साहित कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर तंज कसा. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, प्रधानमंत्री आज शायद किसी शादी के समारोह में (अनंत अंबानी) शामिल होंगे, उनके चेहरे पर खुशी नहीं होगी. लेकिन अब क्या किया जा सकता है. उन्होंने आगे कहा, 13 सीटों पर हुए ये उपचुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं. डेढ़ महीने में दूसरी बार देश की जनता ने बीजेपी को कड़ा संदेश दिया है. लोकसभा चुनाव में संदेश बहुत साफ था. उत्तराखंड में हमने अपनी दोनों सीटें बद्रीनाथ और मैंगलोर जीतीं. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने 3 में से 2 सीटें जीतीं. अगर कुल 13 सीटों का आकलन करें तो बीजेपी को सिर्फ 2 सीटें मिलीं.

इन 7 राज्यों में हुए उपचुनाव

विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को पंजाब की एक, हिमाचल प्रदेश की तीन, उत्तराखंड की दो, पश्चिम बंगाल की चार, मध्य प्रदेश, बिहार और तमिलनाडु की एक-एक सीट पर मतदान हुआ था. ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), तृणमूल कांग्रेस और द्रमुक ने उपचुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे थे.

पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने सभी 4 सीटों पर जीत दर्ज की

पश्चिम बंगाल की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में टीएमसी ने अपना दबदबा कायम रखा और सभी चार सीटें जीत ली. रायगंज से कृष्णा कल्याणी को जीत मिली, तो रणघाट दक्षिण से मुकुट मणि अधिकारी ने चुनाव जीत लिया. बगदा सीट से टीएमसी उम्मीदवार मधुपर्णा ठाकुर को जीत मिली और मानिकटोला से सुप्ति पांडे को भी जीत मिली.

बिहार के रुपौली में निर्दलीय उम्मीदवार की जीत

बिहार के रुपौली विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने बाजी मार ली है. उन्होंने सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के कलाधर प्रसाद मंडल को 8246 मतों के अंतर से हराया. शंकर सिंह को कुल 68070 वोट मिले.

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने दो सीटें जीती

हिमाचल प्रदेश में तीन सीटों पर उपचुनाव हुए. जिसमें कांग्रेस ने दो सीटों पर शानदार जीत दर्ज की. जबकि बीजेपी केवल हमीरपुर सीट जीतने में कामयाब रही.

पंजाब में AAP का दबदबा कायम

पंजाब में, सत्तारूढ़ ‘आप’ के मोहिंदर भगत ने जालंधर पश्चिम सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुरल को 37,325 मतों के अंतर से हराया. अंगुरल के मार्च में ‘आप’ विधायक के रूप में इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी.

तमिलनाडु में द्रमुक उम्मीदवार की जीत

तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अन्नियूर शिवा ने विक्रवांडी विधानसभा सीट पर पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के अंबुमणि सी को 67,757 वोटों से पराजित किया.

उत्तराखंड में कांग्रेस का क्लीन स्वीप

उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला ने बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पूर्व मंत्री एवं विधायक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजेंद्र सिंह भंडारी को 5,224 मतों से हराया. बुटोला को 28,161 वोट जबकि भंडारी को 22,937 वोट मिले. वहीं, मंगलौर सीट के उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार काजी निजामुद्दीन ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के करतार सिंह भड़ाना को 422 मतों के अंतर से हराया.

मध्य प्रदेश में बीजेपी का जलवा बरकरार

मध्य प्रदेश में बीजेपी का जलवा बरकरार है. अमरवाड़ा सीट पर बीजेपी के कमलेश प्रताप शाही ने कांग्रेस के धीरन शाह इनवती को हरा दिया है. कमलेश प्रताप ने कांग्रेस के धीरन को 3027 मतों से हराया.

Also Read: WB Assembly By-Election Result : विधानसभा उपचुनाव में चार सीटों पर तृणमूल ने लहराया जीत का परचम, जानें किसे मिले कितने वोट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें