EC ने मतदान के समय को एक घंटे तक बढ़ाने का फैसला लिया, बंगाल और असम समेत इन राज्यों में होने वाला है चुनाव
Assembly Election 2021 In West Bengal Tamilnadu Kerala Assam Puducherry कोरोना महामारी के बीच वर्ष 2021 में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसी के मद्देनजर चुनाव आयोग ने गुरुवार को बड़ा फैसला लिया है. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कुछ राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से सिफारिश की है कि मतदान के घंटे बढ़ाए जाएं. चुनाव आयोग ने इन दलों की सिफारिश को मानते हुए मतदान के समय को एक घंटे तक बढ़ाने का फैसला लिया है.
Assembly Election 2021 In West Bengal Tamilnadu Kerala Assam Puducherry कोरोना महामारी के बीच वर्ष 2021 में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसी के मद्देनजर चुनाव आयोग ने गुरुवार को बड़ा फैसला लिया है. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कुछ राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से सिफारिश की है कि मतदान के घंटे बढ़ाए जाएं. चुनाव आयोग ने इन दलों की सिफारिश को मानते हुए मतदान के समय को एक घंटे तक बढ़ाने का फैसला लिया है.
Some parties recommended that polling hours should be extended. So, due to social distancing norms, we have decided to extend polling time by 1 hour. Details will be divulged when we actually announce the elections: Sunil Arora, CEC
— ANI (@ANI) February 11, 2021
गौर हो कि कोरोना महामारी के बीच साल 2021 में बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल समेत कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. कोरोना संकट के बीच होने वाले चुनाव के मद्देनजर ही कुछ दलों ने चुनाव आयोग से मतदान के समय को बढ़ाने की सिफारिश की है. चुनाव आयोग ने सभी दलों की सिफारिश को मानते हुए चुनाव के समय को एक घंटे तक बढ़ाने का फैसला लिया है.
वहीं, मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने सभी राजनीतिक दलों को बताया कि जब एक से अधिक राज्यों में मतदान होता है, तो एक या दो दिन के बाद मतगणना नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि अगर एक राज्य का परिणाम निकलता है तो इससे दूसरे राज्य के मतदान इससे प्रभावित होते हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा की जनसंख्या के हिसाब से हर राज्यों में मतदान की समय सीमा अलग-अलग होती है, इसलिए हम अंत में मतगणना करेंगे.
Also Read: SC ने केंद्र सरकार को भेजा नोटिस, हिंदुओं को जानिए किन राज्यों में मिल सकता है अल्पसंख्यक का दर्जा!Upload By Samir Kumar