आज चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. चुनाव की तारीखों के अलावा इस विधानसभा चुनाव में क्या खास होगा, किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होगा और साधारण चुनाव की तुलना में कोरोना महामारी में हो रहे चुनाव में क्या – क्या बदला है. पढ़ें चुनाव आयोग के प्रेस कॉन्फ्रेंस की दस बड़ी बातें
1. चुनाव से संबंधित जानकारी के लिए चुनाव आयोग ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है. इस नंबर पर चुनाव से संबंधित सारी जानकारी हासिल की जा सकती है. लोग cVIGIL ऐप की मदद से चुनाव में भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत कर सकते हैं.
2 . मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई चीजें ऑनलाइन रखी गयी है ताकि मतदाताओं को परेशानी का सामना ना करना पड़े. ऑनलाइव वोटर आईडी कार्ड, उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन पैसा जमा करने और नामांकण करने की सुविघा दी गयी है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव के इतर एक अलग बात कही उन्होंने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा, चुनाव आयुक्त के रूप में मेरी आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस है, 30 अप्रैल को मैं रिटायर हो रहा हूं
3. इन विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों को पांच लोगों के साथ घर – घर जाकर प्रचार करने की इजाजत होगी. इससे ज्यादा संख्या में उम्मीदवार प्रचार नहीं कर सकेंगे
4 .इन विधानसभा चुनावों में 18 करोड़ से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे. उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जायेगा इस संबंध में जरूरी सुविधाएं होंगी. पीने के पानी, बिजली, वेटिंग एरिया, सैनिटाइजर, मास्क, सोप वाटर, वील चेयर रखा जायेगा. चुनाव कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा.
5. चुनाव सीसीटीवी की निगरानी में किया जायेगा, इस पर कड़ी नजर रखी जायेगी.
6. मतदान का समय 1 घंटा बढ़ाया गया है ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़ा.
7. पश्चिम बंगाल में 8 चरण में मतदान होगा, एक महीने से ज्यादा समय तक मतदान चलेगा. पहले चरण का मतदान 27 मार्च और आखिरी चरण 29 अप्रेल को होगा.
8. त्योहार और परीक्षा की तारीख की तारीख पर मतदान नहीं होगा.
9. असम में तीन चरण में मतदान होगा पहला चरण 27 मार्च और तीसरा चरण 6 अप्रैल को होगा. केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में एक चऱण में 6 अप्रैल को मतदान होगा.
10. सभी पांच राज्य के चुनावी परिणाम 2 मई को आयेंगे, इस दिन तय हो जायेगा इन राज्यों में किसकी सरकार बनेगी.