‘वोट पर्सेंट के मामले में हम BJP से ज्यादा दूर नहीं’, बोले कांग्रेस नेता जयराम रमेश

Election Result 2023- कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनाव में अपने प्रदर्शन को निराशाजनक करार देते हुए सोमवार को कहा कि नतीजे भले ही उसकी उम्मीद के मुताबिक नहीं हैं, लेकिन मत प्रतिशत के मामले में वह भाजपा से ज्यादा दूर नहीं है.

By Agency | December 4, 2023 12:08 PM
an image

Election Result 2023 : राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना चुनाव के परिणाम बीते दिन रविवार को आए. इसके बाद जहां एक ओर बीजेपी का खेमा खुशी से झूम उठा वहीं, कांग्रेस खेमे में सन्नाटा पसरा हुआ है. इस बीच कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनाव में अपने प्रदर्शन को निराशाजनक करार देते हुए सोमवार को कहा कि नतीजे भले ही उसकी उम्मीद के मुताबिक नहीं हैं, लेकिन मत प्रतिशत के मामले में वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से ज्यादा दूर नहीं है.

”मत प्रतिशत के इस अंतर को मिटाया जा सकता है”

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि मत प्रतिशत के इस अंतर को मिटाया जा सकता है तथा ये आंकड़े उम्मीद जगाते हैं. जानकारी हो कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है तो तेलंगाना में कांग्रेस ने जीत हासिल की. वह राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता में थी जो उसे गंवानी पड़ी है.

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट 

जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘यह सच है कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक़ नहीं आए हैं. लेकिन वोट शेयर के मामले में कांग्रेस भाजपा से ज़्यादा दूर नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘इस अंतर को मिटाया जा सकता है. ये आंकड़े वापसी के लिए आशा और उम्मीद जगाते हैं.’

Also Read: ये है राजस्थान में कांग्रेस की हार के पांच बड़े कारण, जानें कहां हुई चूक ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया!’

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ में भाजपा को 46.3 प्रतिशत और कांग्रेस को 42.2 प्रतिशत वोट मिले. मध्य प्रदेश में भाजपा को 48.6 प्रतिशत और कांग्रेस को 40.4 प्रतिशत मत हासिल हुए. राजस्थान में भाजपा को 41.7 प्रतिशत और कांग्रेस 39.5 प्रतिशत वोट मिले. जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया!’

Exit mobile version