Assembly Elections Date: जम्मू-कश्मीर में तीन और हरियाणा में एक फेज में होंगे विधानसभा चुनाव, 4 अक्टूबर को आएंगे नतीजे

Assembly Election Date: चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 2024 के विधानसभा आम चुनावों के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दे रहा है. जानें प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें

By Amitabh Kumar | August 17, 2024 9:31 AM
an image

लाइव अपडेट

हरियाणा में एक ही चरण में होंगे चुनाव

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव एक ही चरण में पूरा किया जाएगा. यहां 1 अक्टूबर को मतदान होगा जबकि 4 अक्टूबर को होगी मतगणना.

तीन चरणों में होंगे चुनाव

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे. पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को होगा, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को दूसरे और तीसरे चरण का मतदान होगा. उन्होंने बताया कि वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी.

हरियाणा में भी होंगे विस चुनाव

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पीसी में कहा कि हरियाणा में कुल 90 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से 73 सामान्य हैं. एससी के 17 और एसटी के जीरो विधानसबा क्षेत्र हैं. हरियाणा में कुल 2.01 करोड़ मतदाता चुनाव में शामिल हो रहे हैं. जिनमें से 1.06 करोड़ पुरुष हैं. पु0.95 करोड़ महिलाएं है. आगामी चुनाव में 4.52 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे. युवा वोटरों की संख्या 40.95 लाख युवा हैं...हरियाणा की मतदाता सूची 27 अगस्त 2024 को प्रकाशित की जाएगी.

जम्मू कश्मीर की बदलना चाहते हैं तस्वीर

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पीसी में कहा कि जम्मू कश्मीर के लोग प्रदेश की तस्वीर बदलना चाहते हैं. चुनाव के लिए हर किसी में उत्सुकता है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में इस समय 87.09 लाख मतदाता हैं. यहां 20 लाख से ज्यादा युवा हैं. 20 अगस्त को फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगी.

जम्मू कश्मीर के लोगों ने बुलेट के बजाय बैलेट

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमने हाल ही में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में चुनाव तैयारियों का जायजा लेने के लिए दौरा किया था. लोगों में काफी उत्साह देखा गया. वे चुनाव प्रक्रिया में भाग लेना चाहते थे. लोग चाहते हैं कि चुनाव हो. जितनी जल्दी हो सके वहां चुनाव आयोजित करें. लोकसभा चुनाव के दौरान जम्मू-कश्मीर में मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें इस बात का सबूत हैं कि लोग न केवल बदलाव चाहते हैं बल्कि उस बदलाव का हिस्सा बनकर अपनी आवाज भी उठाना चाहते हैं और लोकतंत्र दिखाता है कि लोग तस्वीर बदलना चाहते हैं. जम्मू-कश्मीर के लोगों ने लोकसभा चुनाव में बुलेट के बजाय बैलेट को चुना.

सीटों की संख्या बढ़कर हो गई है 90

चुनाव आयोग ने पीसी में कहा कि जम्मू-कश्मीर में अब विधानसभा सीटों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है. जम्मू में 43 और कश्मीर में 47 सीटें हो गई हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू रीजन में सांबा, कठुआ, राजौरी, किश्तवाड़, डोडा और उधमपुर में एक-एक सीट बढ़ाई गई है. जबकि, कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक सीट बढ़ाई गई है.

Assembly Election Dates : जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा चुनाव आयोग ने किया: राजीव कुमार

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हाल ही में हमने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया. वहां चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह है. प्रदेश में जल्द से जल्द चुनाव कराने की बात कही गई.

Assembly Election Dates : लोकसभा चुनाव में हमने बहुत सारे रिकॉर्ड बनाए : राजीव कुमार

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव को सफलता पूर्वक करवाया गया. इसमें कोई हिंसा नहीं हुई. हमने बहुत सारे रिकॉर्ड बनाए. इससे दुनिया में एक स्ट्रांग मैसेज गया.

Assembly Election Dates : लोकसभा चुनाव में हमने बहुत सारे रिकॉर्ड बनाए : राजीव कुमार

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव को सफलता पूर्वक करवाया गया. इसमें कोई हिंसा नहीं हुई. हमने बहुत सारे रिकॉर्ड बनाए. इससे दुनिया में एक स्ट्रांग मैसेज गया.

Assembly Election Dates : चुनाव आयोग का प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

चुनाव आयोग का प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुका है. इसमें मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ. संधू पहुंचे हैं. 2024 के विधानसभा आम चुनावों के कार्यक्रम के बारे में वो जानकारी दे रहे हैं.

Assembly elections schedule : बीजेपी ने एक चुनाव समिति का गठन किया

जम्मू-कश्मीर बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के लिए एक चुनाव समिति का गठन किया है. इस चुनाव समिति में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना, सांसद डॉ. जितेंद्र सिंह सहित कई लोगों का नाम है.

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हो सकता है चुनाव का ऐलान

हरियाणा और महाराष्ट्र की विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमशः तीन नवंबर और 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है. चुनाव आयोग की जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव 30 सितंबर से पहले कराने की योजना है. यह समय सीमा सुप्रीम कोर्ट ने तय की है. आयोग ने चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के लिए कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया था.

महाराष्ट्र और झारखंड में कब होंगे चुनाव

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड का दौरा अभी तक नहीं किया है. इसलिए ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इन दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान बाद में किया जा सकता है.

Exit mobile version