19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Assembly Elections: बीजेपी-कांग्रेस के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत, चुनाव आयोग ने मांगा जवाब

Assembly Elections: बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई गई है. जिसपर चुनाव आयोग ने दोनों पार्टियों के प्रमुख से जवाब मांगा है.

Assembly Elections: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत मिली है. शिकायत बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के नेताओं के खिलाफ की गई है. इसी सिलसिले में चुनाव आयोग ने दोनों पार्टियों से जवाब मांगा है.

बीजेपी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले को लेकर निर्वाचन आयोग ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अलग-अलग पत्र लिखकर उनसे एक-दूसरे की शिकायत पर जवाब देने को कहा है. आयोग ने दोनों दलों को एक-दूसरे की शिकायत भेजीं और उनसे जवाब मांगा.

आचार संहिता उल्लंघन मामले में 18 नवंबर तक बीजेपी-कांग्रेस को देना है जवाब

चुनाव आयोग ने सोमवार (18 नवंबर) दोपहर एक बजे तक दोनों पार्टी के प्रमुखों से औपचारिक जवाब मांगा है. आयोग ने उसके द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान जारी किए गए परामर्श को याद दिलाते हुए कहा कि स्टार प्रचारकों और नेताओं पर नजर रखी जाए ताकि लोक व्यवस्था का उल्लंघन न हो और चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन किया जा सके. दोनों पार्टियों के शीर्ष नेता झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार कर रहे हैं.

झारखंड में दूसरे चरण और महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान

झारखंड विधानसभा चुनाव का पहला चरण 43 सीटों पर मतदान के साथ संपन्न हो गया है. झारखंड की शेष 38 सीटों और महाराष्ट्र की 288 सीटों के लिए चुनाव 20 नवंबर को होंगे. मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें