13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्योतिषी बेजान दारूवाला का निधन, इनकी कई भविष्यवाणी हुई थी सच

देश के मशहूर ज्योतिषी बेजान दारूवाला का 90 सालकी उम्र में निधन हो गया. अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. दारुवाला लंबे समय से बीमार थे. उनके निधन से ज्योतिष शास्त्र को बड़ी क्षति पहुंची है.

अहमदाबाद : देश के मशहूर ज्योतिषी बेजान दारूवाला का 90 सालकी उम्र में निधन हो गया. अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. दारुवाला लंबे समय से बीमार थे. उनके निधन से ज्योतिष शास्त्र को बड़ी क्षति पहुंची है.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने उनके निधन की जानकारी दी. ट्वीट किया. बेजान दारुवाला ज्योतिषि के साथ- साथ वास्तु औऱ मौसम के भी अच्छे जानकार थे. उनकी कई पुस्तकें आज भी इस क्षेत्र में लोगों के शोध और जानकारी के काम आती है.

बेजान दारुवाला की कई भविष्यवाणी सच हुई है. अपनी भविष्यवाणियों के कारण वह अक्सर चर्चा में रहते थे. बेजान दारूवाला वैदिक ज्‍योतिषि, नयूमेरोलॉजी और हस्‍त रेखा समेत कई वधाओं को अच्छी तरह जानते थे. इतना ही नहीं वह अर्थव्‍यवस्‍था और बाजार पर भी भविष्यवाणी करते थे.

अपने इस काम की बेहतरी के लिए उन्होंने साल 2003 में एक वेबसाइट खोली थी. 25 अप्रैल 2003 का इसकी शुरुआत मुंबई के ताज होटल से हुई थी. अपनी भविष्यवाणियों की वजह से चर्चा में रहने वाले बेजान दारूवाला ने कई तरह की बात कही थी. ऐसा भी कहा जाता है कि उन्होंने संजय गांधी की दुर्घटना की भी भविष्‍यवाणी की थी. जबकि 2014 में उन्‍होंने नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की भविष्‍यवाणी की थी.

बेजान दारूवाला भगवान गणेश के परम भक्त थे. उन्होंने कई तरह के ज्ञान को एक साथ जोड़ने की भी कोशिश की थी. आई-चिंग, टैरोट रीडिंग, कबालाह को भी वह अपनी भविष्यवाणियों में जोड़ते थे और इनके भी अच्छे जानकार थे. राजनीतिक विषयों पर भविष्यवाणियों के लिए भी इन्हें टीवी डिबेट या राजनीतिक चर्चा में शामिल किया जाता था. अपनी इन भविष्यवाणियों के दम पर ही उन्होंने अपनी अंतरराष्ट्रीय पहचान भी स्थापित की थी.

Posted by: pankaj kumar pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें