अफगानिस्तान में बंगाल के 200 लोग फंसे, ममता बनर्जी ने सुरक्षित वापस लाने के लिए बनाई विशेष समिति
ममता बनर्जी ने बताया उन्हें सूचना मिली है कि दार्जीलिंग, कलिम्पोंग और तेराई के करीब 200 लोग अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं. इसको लेकर पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव ने विदेश मंत्रालय को चिट्ठी भी लिखी है.
पश्चिम बंगाल के अफगानिस्तान में करीब 200 लोगों के फंसे होने की पुष्टि राज्य सरकार ने की है. बुधवार को सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि अफगानिस्तान में फंसे पश्चिम बंगाल के लोगों को सुरक्षित वापस लाने के लिए स्पेशल कमिटी का गठन किया गया है. ममता बनर्जी ने बताया उन्हें सूचना मिली है कि दार्जीलिंग, कलिम्पोंग और तेराई के करीब 200 लोग अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं. इसको लेकर पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव ने विदेश मंत्रालय को चिट्ठी भी लिखी है.
दरअसल, अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद वहां फंसे पश्चिम बंगाल के लोगों को सुरक्षित वापस लाने की कोशिशें तेज हो गई हैं. इसके पहले सीएम ममता बनर्जी ने राज्य के सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिया था कि वो अपने इलाके के उन लोगों के बारे में पता लगाएं और रिपोर्ट सब्मिट करें जो अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में रहने वाले अफगानिस्तान के नागरिकों को सुरक्षा देने का निर्देश भी पुलिस ऑफिसर्स को दिया गया है.
Former Tripura Speaker Jiten Sarkar has sent me a letter saying he and others want to join TMC. We will win Tripura next. We want Bengal's schemes to be implemented in Tripura: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee
— ANI (@ANI) August 18, 2021
Also Read: पेगासस पर ममता सरकार को SC से नोटिस, जांच आयोग गठन पर मांगा जवाब, 25 अगस्त को अगली सुनवाई
पत्रकारों के सवालों के जवाब में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने त्रिपुरा को लेकर अपनी बातों को रखा. ममता बनर्जी ने बताया कि त्रिपुरा के पूर्व स्पीकर जीतेन सरकार ने चिट्ठी लिखकर टीएमसी को ज्वाइन करने की इच्छा जताई है. ममता बनर्जी ने दावा किया है कि त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनाव में टीएमसी की जीत निश्चित है. हम चाहते हैं कि पश्चिम बंगाल में सफल योजनाओं को त्रिपुरा में भी लागू किया जाए. वहां की जनता की बंगाल की तरह मदद की जाए.